Love quotes in hindi

love-quotes

हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल Love quotes in hindi आपके लिए कई अच्छे प्यार भरे कोट्स के साथ आया है। प्यारे दोस्तों अपने प्यार के लिए हर दिन को खास बनाने के लिए वो सारी तैयारियां करिए जो आप कर सकते हैं।

आप उसे कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप गिफ्ट दे सकते हैं। आप उसे कहीं घुमाने लेकर जाना चाहते हैं तो आप उनके साथ घूमने जा सकते हैं। और अगर आप यह सब नहीं कर सकते हैं।  तो आप अपने पार्टनर को इन love quotes in hindi के साथ हर दिन अच्छे से विश जरुर करें।

मुझे यकीन है आपका उन्हें इस तरह रोमांटिक अंदाज में विश करना भी उन्हें बहुत पसंद  आएगा। डालते हैं एक नजर आज के हमारे इन स्पेशल love quotes पर-

love quotes in hindi

दिल की ख्वाब तुझी से जुड़ते

नैना तेरी ख्वाहिश करते

 तू खुश तो मैं भी खुश हूं

 क्या लोग इसी को प्यार है कहते…..

तेरा हो कर और किसी का

अब दिल ना होना  चाहे

मुझ गरीब की तू ही दौलत 

दिल तुझे ना खो ना चाहे ……

love quotes

मेरे दिल में एहसास ए मोहब्बत जगाने वाले

 यकीनन बहुत होंगे तेरे चाहने वाले 

लेकिन कोई मुझ सा नहीं होगा उनमें 

वक्त आएगा तो देखेंगे जमाने वाले……..

love quotes for him

चांद तारे तोड़ कर तेरे कदमों में बिछा दूं

 ऐसा तो कोई  वादा नहीं करता 

बस इतनी कोशिश जरूर रहेगी मेरी

 तेरी राहों में आने वाले सारे कांटे मैं हटा दूं …..

तुमने मौका जो दिया हाथ पकड़ने का

 तो कभी हाथ नहीं छोडूंगा

 जब तक दिल में धड़कन बसेगी यकीन रखना

 तेरा साथ नहीं छोडूंगा…..

love quotes for her

जैसे चांद अमर है गगन में

 वैसे प्यार तेरा धड़कन में

 मेरे रोम रोम में सिर्फ तुम बसते हो

 मैं हूं छुपी तेरी रग रग मे …..

 

जब से मिले हो हमसे तुम 

लगता है बहारों का समा है

 हर रात जैसे दिवाली है

 हर दिन जैसे कोई जलसा है….. 

हमने सोचा था नहीं देंगे दिल किसी को

 न जाने तुम ने छीन लिया कैसे

 अब हालात बुरे हैं  बहुत

 तुम ही बता दो इसे समझाएं कैसे…..

love-quotes

तुमको प्यार किया है बस तुमको चाहा है

 हमने तो अपना सब कुछ बस तुमको माना है 

अब तो है बस यही तमन्ना दिल की 

 तेरी भी धड़कन में बस मुझको बस जाना है….

.

ना कुछ पाने की आस ना कुछ खोने का गम

 ना रिश्ता निभाने की कसमें ना साथ का वादा

 कहां अलग दिखते हैं पवित्र प्रेम के दीवाने

 सदा के लिए साथ हो जाते हैं जैसे श्याम और राधा…..

 

 नजरों से रूह तक का सफर  है प्यार

मेरे साथ मेरे इस सफर में तुम हो मेरे दिलदार

इतनी ही ख्वाहिश है कि जिंदगी में साथ तेरा हो

 और मुझ पर हमेशा तेरे दिल को  हो ऐतबार……

अपने हर कमी को कर दिया पूरा

 अब कुछ भी अधूरा नहीं लगता

 मैं इस तरह समाया हुआ हूं तुझ मे

 कोई कतरा तेरा मुझसे जुदा नहीं लगता….

 

जो हम सफर मेरा तू है

 तो फिर कोई और हसरत नहीं बाकी

 तेरा होना ही अनमोल है मेरे लिए

 इसके आगे हर खुशी फीकी है इस जहां की…..

 

हाल अपने दिल का कैसे सुनाऊं मैं तुझको

 ना दिन में चैन है ना आती है नींद रात में मुझको

 तेरा ही चेहरा घूमता है नजरों में रात दिन मेरे

 तुझ बिन कहीं करार नहीं मेरे बेचैन दिल को……

एक तेरा ख्याल ही हंसाता भी है रुलाता भी है मुझको

 तू कभी रूठ ता है तो कभी मनाता भी है मुझको

बड़ा अजीब सा रिश्ता यह  तेरे मेरे प्यार का

 तू सुकून भी है दिल का  और तड़पाता भी है मुझको……

love-quotes

अजब सी दिल में हसरत होती है तुमको देख कर

 चाहूं तुमको बस यह चाहत होती है तुमको देख कर

तुम्हें सिर्फ तुम्हें प्यार करूं यही चाहत है 

और भी ज्यादा तुमसे मोहब्बत होती है तुमको देख कर,…..

जबसे तुमको देखा है तुमको चाहा है

 रब से हर एक दुआ में बस तुमको मांगा है  

 तुझसे ही तो समझी है मोहब्बत  हमने

क्या होता है प्यार यह तुझसे मिलकर जाना है…….

 

तुम धड़कनों में बसे हो 

तुम्हें दिल से निकाले कैसे 

जैसे सीप में छुपा होता है मोती

चाहते हैं तुम्हें खुद में छुपा ले ऐसे…..

तेरा दीदार भी काफी है जिंदगी के लिए

 पर तू जिंदगी में आ जाए तो बात बन जाए

तेरे बिना मर ही जाएंगे यह तो नहीं कहते

 पर इतना जरूर है बिन तेरे जी भी ना पाए……

तेरे साथ का तसव्वुर भी बहुत सुकून देता है

 जो सच में तू मिला हमको तो कयामत होगी…..

 

तुझसे अलग होकर अब कोई वजूद नहीं मेरा

 अब तुझसे ही है शामें मेरी और तुझसे ही सवेरा

 तेरे  खिलखिलाती हंसी ही खुशी है मेरे लिए

 तेरे चेहरे की उदासी ही है dard मेरा 

तू ना चाहे तो कोई बात नहीं

 हमको तो सिर्फ तुझी से मोहब्बत होगी

जितना तुम हमसे दूर जाना चाहोगे

 इतनी शिद्दत से ही तुमसे यह चाहत होगी…..

 

hindi quotes

अपने महबूब की नाराजगी से भी प्यार करते हैं 

क्योंकि हम उन पर जान निसार करते हैं 

हर बात लाजवाब लगती है हमें उनकी

 क्योंकि उनके हर अंदाज से हम प्यार करते हैं…..

मेरा यार जब मुस्कुराता है 

तो आंखों में चमक मेरे आती है

और जब कभी लगती है चोट मुझे

 तो तकलीफ उसके चेहरे पर नजर आती है……. 

 

तुमसे कितना प्यार है 

यह तो नहीं पता  मुझको

पर जब तू उदास होती है

तो दिलदार जार  जार रोता है……

यह सभी कोट्स आपके दिल की भावनाओं को आपके पाटनर तक पहुंचाने में जरूर आपकी मदद करेंगे। क्योंकि कई बार जो बात हम आसानी से कह नहीं पाते। उन बातों को इस तरह के love quotes के माध्यम से आसानी से अपने loved one तक पहुंचाया जा सकता है। और यह बहुत ही  इफेक्टिव और इंप्रेसिव तरीका है। 

तो दोस्तों तैयार हो जाइए और इन love quotes in hindi और एक गुलाब के फूल के साथ दिल से अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराइए। मुझे पूरा यकीन है कि वह इस दिन को कभी भुला नहीं पाएंगे। 

उम्मीद है दोस्तों आपको यह love quotes पसंद आए होंगे। और कौन सा quotes आपको सबसे ज्यादा पसंद आया है वह भी आप हमें बताइए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके। अपने सुझाव और अपनी शिकायतें आप हम से कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद

अपनी ज़िन्दगी के मालिक खुद बनें(Tips for cantrol your life)

tips-for-control-your-life

हेलो दोस्तों आज का यह motivational blog Tips for control your life “अपनी जिंदगी के मालिक खुद बने” आपको यह बताना चाहता है कि आपको क्या करना है कैसे जीना है आप स्वयं तय करें । अपना रिमोट कंट्रोल कभी किसी और के हाथ में मत दीजिए। अपनी सफलताओं और असफलताओं के लिए आप स्वयं …

Read moreअपनी ज़िन्दगी के मालिक खुद बनें(Tips for cantrol your life)