ANMOLZINDAGI.COM में आपका स्वागत है। मेरा नाम रीनू है मैं आपका इस हिंदी ब्लॉग में तहे दिल से स्वागत करती हूं।
यह ब्लॉग हिंदी भाषा में प्रेरणास्पद सामग्री आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत कहानियां,कविताएं, लेख आदि कई प्रकार की रचनाएं आपके सामने प्रस्तुत है।
मैं राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी तहसील की मूल निवासी हूं। मेरी पूरी शिक्षा भी वही संपन्न हुई।
मुझे बचपन से ही पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। परंतु अपने इस शौक पर कभी भी विस्तृत रूप से कार्य करने का मौका नहीं मिला।
इस ब्लॉग की माध्यम से मैं अपने लिखने की शौक को जीवंत कर पाई हूं
मेरा उद्देश्य इस ब्लॉग से सिर्फ पैसे कमाना नहीं है। बल्कि मैं चाहती हूं कि मेरे इस blog को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें और अपनी जीवन में नई सकारात्मकता का संचार करें।
अगर मेरे किसी भी लेख से कोई एक भी व्यक्ति प्रभावित होता है। प्रेरित होता है ।और उसकी जिंदगी काे नई दिशा मिलती है, तो मेरा लिखना सफल हो जाएगा।
अगर आप मेरे किसी लेख से असहमत हैं तो अपने सुझाव मुझे अवश्य दें। मेरा उद्देश्य किसी भी सूरत में किसी का दिल दुखाना नहीं है।
आपका दिल से धन्यवाद
ATT: anmolzindagi.com / ANMOLZINDAGI – LOVE EVERYTHINGS SITE SOLUTIONS
This notification EXPIRES ON: Oct 13, 2020
We have not obtained a payment from you.
We have actually tried to call you yet were incapable to contact you.
Kindly Check Out: https://bit.ly/370Wyzw .
For details as well as to process a optional payment for solutions.
10132020041112.