10 आदतें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी 10 aadatein jo badal dengi aapki zindgi

10 आदतें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी, एक ऐसा लेख है जो आपको उन आदतों से रूबरू करवाएगा जिनकी वजह से आप अपनी जिंदगी में बहुत ऊंचाई तक जा सकते हैं।

जितने भी सफलतम व्यक्ति हैं उनके व्यक्तित्व को यदि आप देखें तो आपको पता चलेगा कि उनमें कुछ ऐसी आदतें हैं जो उन्हें औरों से ज्यादा सफल बनाती हैं

1. सुबह जल्दी उठना

सुबह जल्दी उठने की आदत एक ऐसी आदत है जो आपके पूरे दिन के रूटीन को तय करती है अगर आप सुबह अपने रेगुलर टाइम से कुछ वक्त पहले उठे तो आप आसानी से अपने दैनिक कार्य समय से पूरा कर पाएंगे।

और अगर आप सुबह जल्दी नहीं उठते हैं तो आपका कोई भी काम अपने समय पर पूरा नहीं हो पाएगा।

और जब आपका काम समय से नहीं होगा तो आप एक प्रकार की निराशा का शिकार हो जाएंगे जिससे आपका पूरा दिन उत्साह भरा नहीं रह पाएगा।

2. सकारात्मक सोचे

10 आदतें जो आपकी जिंदगी बदल देंगी मैं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आदत है सकारात्मक सोच रखने की हमेशा अपने अंदर सकारात्मक विचार रखें।

हर किसी की जिंदगी में अच्छी और बुरी दोनों बातें होती हैं इसलिए बुरी बातों के बारे में ज्यादा ना सोचते हुए हमेशा अच्छी चीजों के बारे में सोचें।

आपके पास क्या नहीं है इसके बारे में सोचने की बजाय इसके बारे में सोचें जो आपके पास है और दूसरों के पास नहीं है।

जब भी आप किसी से मिले उसके अंदर छिपे अवगुणों की बजाय उसके अंदर छिपे गुणों की बात करें । मतलब , कमियों की बजाय अच्छाइयों को देखने का प्रयास करें और कोशिश करें कि आप भी उन अच्छाइयों पर अमल करें।

सकारात्मक सोच रखने मात्र से ही आपके जीवन की आधी परेशानियां स्वतः ही दूर हो जाती हैं।

3. शुरुआत करने का हौसला रखें

दोस्तों आपने सुना ही होगा कि कार्य शुरू करने से ही आधा कार्य संपन्न हो जाता है ।

अक्सर हम लोग किसी नए कार्य को शुरू करने में ही डरते रहते हैं और सोचते रहते हैं कि पता नहीं हम सफल होंगे या नहीं होंगे।

इस असफलता या किसी हार के डर से किसी काम को शुरू ही ना करना तो एक कायरता होगी। इसलिए आप सफल और असफल तभी होंगे जब आप कार्य शुरू करेंगे , हमेशा शुरुआत करने का हौसला रखें शुरुआत करने से ना डरे।

सोचिए जरा माइक्रोसॉफ्ट के मालिक मिस्टर बिल गेट्स यदि माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत ही नहीं करते तो क्या आज सफलता की ऊंचाइयों पर बैठे होते हैं?

4. मेहनत को आदत बनाएं

10 आदतें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी, में यह मेहनत करने की आदत भी बहुत महत्वपूर्ण है।

मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है हो सकता है कई बार बिना मेहनत के भी आपको क्षणिक सफलता मिल जाए परंतु वह सफलता स्थाई नहीं होगी।

निरंतर मेहनत करने वाले इंसान को सफलता अवश्य मिलती है हो सकता है सफलता मिलने में कुछ देर जरूर लग जाए पर मिलती जरूर है।

5. सीखने में कमी ना रखें

सीखने में कभी कंजूसी ना करें जरूरी नहीं है क्या आप अपने टीचर से ही सीखे जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है आप अपने संपर्क में आने वाले हर जीव से कुछ ना कुछ सीख सकते हैं।

10 आदतें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी, में सीखने की आदत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जो व्यक्ति सीखने के लिए तत्पर होगा वह व्यक्ति किसी भी प्रकार के घमंड से दूर होगा क्योंकि सीखने वाला व्यक्ति कभी भी स्वयं को सर्वोपरि नहीं मानता उसे उसे दूसरों की अहमियत मालूम होती है।

इसके अलावा सीखने की यह आदत व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि learning से ज्ञान बढ़ता है और ज्ञान व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

6. स्वाभिमानी बने अभिमानी नहीं

स्वाभिमान से जीयें लेकिन अभिमान से दूर है यह बहुत आवश्यक है आप सब जानते ही हैं जिसने अभिमान किया उसका पतन जरूर हुआ है।

आपके मन में पैदा हुआ घमंड आपकी सोचने समझने की शक्ति को खत्म कर देता है जिसके कारण आप किसी भी कार्य के परिणामों का सही तरह से आकलन नहीं कर पाते।

परिणाम स्वरूप अपने आसपास फैले हुए अवसरों और मुश्किलों को पहचान नहीं पाते।

7. इज्जत दें और ले

एक अच्छे व्यक्ति के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वह हर व्यक्ति को इज्जत दे, चाहे व्यक्ति आपसे छोटा हो चाहे वह बड़ा।

बड़े या सीनियर व्यक्ति की तो हर कोई रिस्पेक्ट करता है लेकिन बात तो तब है जब आप अपने से छोटे लोगों को भी उतनी ही इज्जत और सम्मान दें जितना आप अपने बड़ों को देते हैं।

इज्जत की ख्वाहिश हर किसी को होती है, हर कोई चाहता है कि उससे रिस्पेक्ट से बात की जाए और यह भी तय है कि अगर आप किसी को रिस्पेक्ट देते हैं तो वह तो सामने वाला व्यक्ति भी आपको रिस्पेक्ट देगा।

तो अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको इज्जत दे तो उसके लिए सबसे पहले आपको लोगों को इज्जत देनी होगी ।

8. रहें अपडेट

टेक्नोलॉजी की इस युग में स्वयं को अपडेट रखना भी कामयाब होने के लिए बहुत आवश्यक है तो अपने आप को देश दुनिया में होने वाली घटनाओं से अपडेट रखें।

अगर आपको किसी भी घटना के बारे में अच्छे से जानकारी होगी तो आप बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपने विचार दूसरों के सामने रख पाएंगे ।

और यह आत्मविश्वास आपके व्यक्तित्व को एक अलग ही निखा देगा ।

9. समय बर्बाद करने से बचें

हर किसी के पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं जिनमें वह अपने काम को कर सकते हैं ना किसी के पास 24 घंटे से ज्यादा वक्त होता है ना किसी के पास 24 घंटे से कम।

परंतु कुछ लोग हमेशा समय की कमी का रोना रोते हैं। और किसी भी काम को समय से नहीं करते, ऐसे लोग कभी भी सफल नहीं हो सकते क्योंकि इनके पास बर्बाद करने के लिए समय होता है पर कार्य करने के लिए नहीं यह हम कह सकते हैं कि यह लोग मेहनत से बचने का बहाना ढूंढते हैं।

इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कभी भी इस तरह के बहानों का प्रयोग नहीं करते और हमेशा कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं । हम कह सकते हैं कि वे अपना वक्त फालतू चीजों में बर्बाद नहीं करते।

इसके लिए जरूरी है कि हम अपना समय प्रबंधन करें और उसका सख्ती से पालन भी करें।

10. खुद से प्यार करें

Last but not the least खुद से प्यार करने की आदत सब में होनी चाहिए हम सबको पहले अपने बारे में सोचना चाहिए खुद को खुश रखना चाहिए जो व्यक्ति स्वयं की खुशी के लिए कुछ नहीं करता वह दूसरों की खुशी के लिए क्या कर पाएगा।

ऐसा कहा जाता है कि हम दूसरों को वही देते हैं जो हमारे खुद के पास होता है । तू अगर हमें दूसरों को खुश रखना है तो सबसे पहले खुद को खुश रखने की जरूरत है दूसरों को प्यार देना है तो सबसे पहले खुद को प्यार करने की जरूरत है।

हमें अपने अंदर से गुस्सा जलन नफरत जैसी सारी बुरी भावनाएं हटा देनी चाहिए यह सारी फीलिंग अंदर से इंसान को खत्म कर देती है।

ईश्वर की बनाई हुई सभी रचनाओं के प्रति अपने दिल में प्यार रखना चाहिए तभी हम सबको प्यार और खुशी बांट सकते हैं और खुद को भी खुश रख सकते हैं।

और जब हम खुश होंगे तो हमारे सारे कार्य भी अच्छे से संपन्न होंगे और सफलता के अवसर ज्यादा होगें।उम्मीद है कि 10 आदतें जो बदल देंगे आपकी जिंदगी का यह लेख आपकी जिंदगी को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें

Read more

Share On Social media!

Leave a Comment