Hi friends कुछ चुनिन्दा Attitude shayri या Attitude quotes के साथ फिर आपके सामने हाज़िर हूँ। ये attitude shayri in hindi आपके attitude को प्रभावशाली तरीके से पेश करने में हेल्प करते हैं।
ये बताते हैं कि आप वास्तव में हैं क्या ……तो जो भी quotes या shayri आपकी personality के लिए उचित है। उसे चुनिए। और अपने whatsapp ,facebook, instagram या और किसी भी सोशल मीडिया plateform पर अपना status update kijiye और अपने friends और दोस्तों की वाहवाही लूटिये …….
मोहब्बत इतनी हैं मंजिलों से
उसके मिल जाने का ख्वाब सोने नही देता
मुश्किलें तोड़ दें मुझे वो इरादा नही हूँ मैं
अपनी तकलीफों को हवा में उड़ाना आदत है मेरी
अपनों से चोट खाई हमने गैरों में कहाँ दम था
कश्ती ही वहां डूबी जहाँ पानी कम था
Attitude shayri in hindi
जहाँ हम कदम रखते है कारवां शुरू होता है
रस्ते खुद रास्ता देते हैं जब मेरा सफ़र शुरू होता है
रिश्ता कोई भी हो बड़ी शिद्दत से निभाते हैं हम
दोस्त हो या दुश्मन किसी को शिकायत का मौका नही देते
वक़्त कैसा भी हो मुट्ठी में बंद रखते हैं
हम वो रेत नहीं जो वक़्त के साथ फिसल जाएँ
दूर रह कर भी यारों के ज़िक्र में बसते हैं
इतनी आसानी से कोई भुला दे वो शख्शियत नही अपनी

जो जलते हैं उन्हें जलाने में मज़ा आता है
जिंदगी जीने कि अपनी यही अदा है
कोई प्यार से जीत ले तो अलग बात है
नफरत करने वालों का तो हम हश्र बुरा करते हैं
Attitude shayri
अंदाज हमारा किसी के लिए बदले ये हो नही सकता
कभी तूफ़ान अपना रुख किसी के लिए मोड़ा नहीं करते
दीवानगी सारे जहाँ कि यु ही नहीं हमारे लिए
कुछ तो खास होगा जो सब हथेली पे जाँ लिए फिरते हैं
वक़्त कि चाल धीमी है जो चमक फीकी हैं
वरना सितारे तो हम वो हैं जो सूरज को मात दिया करते हैं
Attitude quotes
इतनी आसानी से समझ में आ जायें हम वो चीज़ नहीं
हम वो किताब हैं जिसे समझने के लिए बहुत पढना पड़ता है
तिनका तिनका समेट कर संवारा है हमने खुद को
एक ठोकर में कोई बिखेर दे इतनी औकात नहीं किसी की

Attitude shayri in hindi
मुश्किलों से जो डर जायें तो क्या हम है
हम तो हम हैं हम तो हम हैं
जो कहानी हम शुरू करते हैं हम ही ख़त्म करते है
हम वो किस्सा नहीं जो किसी और के कन्धों पर अंजाम तक पहुंचे
ज़ख्मों से डर नही लगता साहब
हम तो मरहम से डरते हैं
तजुर्बा बालों की सफेदी से ही आये ये ज़रूरी नहीं
छोटी उम्र के हादसों ने भी बहुत कुछ सिखाया है हमें
बहुत कोशिश की तोलने कि हमें वक़्त के तराजू ने
कोई था ही नही जो दूसरे पलड़े में हमारे साथ बैठ पाता
मेरा ये छोटा सा प्रयास आपको कैसा लगा comment करके बताइए जरुर। मुझे आपसे शिकायत है कि न तो आप comment करते हैं न ही पोस्ट को शेयर करते हैं। मुझे आपके सपोर्ट की बहुत जरुरत है।
आपको अगर पोस्ट पसंद नही आती तो आप ये भी मुझे comment कर के बता सकते हो। अभी starting phase में हूँ लेकिन अगर आपका साथ मिला तो सफ़र काफी आगे तक जायेगा। धन्यवाद