Motivational quotes in hindi , golden quotes in hindi 2021
नमस्ते दोस्तों ,एक बार फिर आपके सामने हाजिर हैं हम कुछ कमाल की magical lines के साथ ।friends, हमें हमेशा खुद को motivated रखने के लिए कुछ ऐसी आश्चर्यजनक पंक्तियों की जरूरत होती है जो बेहद inspiring होती हैं। जिन्हे पढ़ कर या सुन कर हमारे मर चुके उत्साह में फिर से प्राण आ जाते हैं ।
जैसे किसी गाड़ी को ढलान पर पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए टायर्स के नीचे बड़े पत्थर लगाते हैं,वैसे ही हमारी life को reverse मे जाने से रोकने के लिए पत्थर का काम करते हैं ये best motivational quotes in hindi.
1
मंज़िले रास्ता देखती होंगी,थक कर बैठ न जाना कहीं
जिनके पैरों मे छाले न हों उनके सिर ताज नहीं सजते
2
भरोसा खुद पे करो किसी और पे नहीं
एक आप ही हैं जो अपनी ज़िंदगी बदल सकते हैं
3
वक्त तो बुरा हो सकता है पर पूरी ज़िंदगी नहीं
बुरे वक्त के एक पन्ने के लिए ज़िंदगी की पूरी किताब फाड़ देना समझदारी नहीं ।
4
रात कितनी भी गहरी और काली क्यूँ न हो सूरज को उदय होने से नहीं रोक सकती
इसी तरह हालात कितने भी बुरे क्यूँ न हो आपको उबरने से नहीं रोक सकते।
5
समस्याओं में घिरे हो तो हताश न हो ,समाधान भी कहीं आस पास ही होंगे
याद रखो बिना समाधान के कोई समस्या पैदा ही नहीं होती ।
Best motivational quotes in hindi
6
जो लोग आपसे जलते हैं उनसे कभी नफरत न करें
क्योंकि ये ही तो वो लोग हैं जो आपको खुद से बेहतर समझते हैं
7
दीपक की तरह दूसरों के लिए जलने वाला बनिये
दूसरों से जलने वाला नहीं

8
कोई तो आग जलाओ सीने मे जो बेचैन कर दे,
चैन से सोने वाले कभी इतिहास नहीं रचते।
9
हसरतें क्यूँ छोटी पालते हो हौंसले बड़े करो
हौंसले ही हैं जो पहाड़ों का सीना चीर देते हैं ।
10
एक बार पाल के तो देखिए दिल में कुछ करने का जुनून
फिर कभी किसी और शय मे दिल नहीं लगेगा
11
मंजिल मिलेगी ही तुम्हें ये तो जरूरी नहीं,
पर नाकामी के ड़र से सफर शुरू ही न करो ये तो गलत बात है ।
12
हार सोचना भी पाप है उनके लिए
जो सर पे कफन बांध के मैदान -ए -जंग में उतरे हैं ।
13
वक्त के साथ बदल जाती है सोच लोगों की
आज गालियां देने वाले कल आपके लिए तालियाँ भी बजाएंगे
golden motivational quotes in hindi
14
सिर्फ सपने देखने से काम नहीं चलता
कड़ी मेहनत भी जरूरी है कामयाबी के लिए
15
जब आस टूट रही हो तो खुद से कहना
सिर्फ एक बार और ….
16
सबसे उलझोगे तो आगे बढ़ोगे कैसे
कदम – कदम पर मिलेंगे तुम्हें गिराने वाले
17
ज़िंदगी से सीखो कि मेहनत करो रुको मत
कैसे भी रहे हों हालत कभी किसी के आगे झुको मत
18
जिनमे भी अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक न एक दिन काफिला होता है।
19
किसी न किसी दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा।
20
असली मज़ा तो उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।”
21
सूरज की चमक की ख्वाहिश रखते हो
तो सूरज की तरह जलना भी होगा
22
जिसे आप सोच सकते हैं
हर उस चीज को आप प सकते हैं
23
जब भी Quit करने का मन करे अपने पेरेंट्स का खयाल करे
और सोचे कि आपके इस फैन्सले का उन पर क्या असर होगा
24
जीतने की जिद कर लो जो तुम
फिर कोई ताकत नहीं जो हरा दे तुम्हें

25
जब लगे किस्मत साथ नहीं दे रही
तो तय है कि मेहनत साथ देगी
26
कई बार आप गलत नहीं होते हुए भी गलत हो जाते हैं
क्योंकि आप वैसा नहीं करते जैसा लोग चाहते हैं
27
समझदार बनने से नहीं कुछ हासिल
सपनों को पाने के लिए पागल बनना पड़ता है।
28
Best motivational quotes in hindi
उठो ,चलो और तब तक चलते रहो
जब तक मंजिल मिल न जाए
29
कोशिश ऐसी करो कि यदि हार भी जाओ तो
जीतने वाले से ज्यादा आपकी हार के चर्चे हों
30
वक्त को बर्बाद मत करो वरना
एक दिन वक्त तुम्हें बर्बाद कर देगा
31
मैदान मे हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है
पर मन से हारने वाला कभी जीत नहीं सकता
32
पानी में गिरने भर से कोई नहीं मरता
मरता तब है जब तैरना न आए
इसी तरह परिस्थितियां भी कभी समस्या नहीं होती
समस्या तब होती हैं जब आपको उनसे निपटना नहीं आए
33
हद मे रह कर जो किया जाए वो काम होता है
हदों से गुजर कर ही मुकाम बनता है
34
आसान मंजिलों तक पहुचना चाहत नहीं मेरी
मैंने सपनों मे अपने दुर्गम चोटियाँ देखी हैं
35
चैन की नींद कभी आगे बढ़ने नहीं देती
सफलता मिलती है हमेशा रातों को जागकर
36
छाँव -छाँव चले तो क्या चलोगे
धूप मे तपना बहुत जरूरी है चमकने के लिए ।
37
अगर हारने से ड़रते हो तो,
जीतने की ख्वाहिश कभी मत रखना ।
38
चलते -चलते कदम थक जाएँ तो कुछ देर आराम कर लेना
थक के हार मन लेना तो बुजदिली होगी
39
आपकी आज की आदतें आपका भविष्य तय करती हैं
इसलिए सुनहरे कल के लिए आज अच्छी आदतें अपनाओ ।
40
लोगों की कड़वी बातों के जहर से घबराएँ नहीं
आपकी सफलता के सफर में ये टॉनिक की तरह काम करती हैं
41
Best motivational quotes in hindi 2021
ज़िंदगी की हर एक अदा से मोहब्बत की है मैंने
उसकी तकलीफ़ों से भी कोई शिकायत नहीं मुझको
42
हालात बुरे हैं तो बुरे ही सही
हर हालात से ऊपर हैं हौंसले मेरे
तोड़ ले ज़िंदगी कितने भी पहाड़ मुसीबत के
फिर भी तू रोक नहीं पाएगी कदम मेरे
43
जिनकी आँखों मे ख्वाब सजते हैं कामयाबी के
उनकी किस्मत मे सुकून अक्सर नहीं होता
44
कभी जब हार मानने लगो, तो पूछना खुद से
कि सफर शुरू क्यों किया था
45
खुद की तुलना कभी दूसरों से मत करो
क्योंकि चाँद और सूरज दोनों चमकते है, पर अपने -अपने वक्त पर
46
एक बात जरूर याद रखना
जीवन में कुछ नहीं मिलता बिना कीमत चुकाये
चॉक भी खुद को घिस डालती है
कुछ अक्षर लिखने के लिए
47
लोग जो कह देते हैं कि किस्मत मे नहीं था
वो बस इतना बता दें कि मेहनत कितनी की थी
48
इतनी आसानी से जो मिल जाती सफलता
तो हर कोई कामयाब होता
न कोई हुनर खास होता
न कोई लाजवाब होता ।
49
यूं तो कुछ खास नहीं होता बड़े किरदारों में
बात बस इतनी है कि उनको अपने बड़प्पन का एहसास नहीं होता
50
कितना वक्त गंवाया है औरों की कमियाँ निकालने मे
किस्मत ही बदल जाती जो खुद को इतना तराशा होता ।
51
हाथों की लकीरों में यकीन नहीं मुझको
मैंने मेहनत से किस्मत को भी बदलते देखा ।
52
बहुत बिखर कर खुद को समेटा है मैंने
अब किसी चोट का असर दिल पर नहीं होता
53
जब दूसरों को समझाना संभव न हो
तो खुद को समझाना बेहतर है
54
यूं ही नहीं मिल जाती कामयाबी
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है ,
पूछा चिड़िया से कैसे बना घोंसला, तो बोली
भरनी होती है बार -बार उड़ान तिनका -तिनका उठाना होता है।
55
success के पीछे मत भागों ,काबिल बनो
कामयाबी खुद आपके पीछे आएगी
56
मैंने सीखा है समंदर से जीने का तरीका
खामोशी से बहना और अपनी मौज में रहना
57
रास्ता मुश्किल है भी तो क्या चलना तो पड़ेगा
शोले है नीचे पाँव के भले जलना तो पड़ेगा
जलाई है कुछ कर जाने की आग सीने में
पत्थर हो या शीशा पिघलना तो पड़ेगा
58
बाहर का तूफान कुछ नहीं बिगाड़ सकता तेरा
तू बस अपने अंदर सब संभाले रख ,
नांव को डुबोया उसके अपने छेद ने
और लोगों ने दरिया को कुसूरवार ठहराया
59
अपनी नाकामियों का सहरा दूसरों के सर न बांधों
अपनी हर हार के जिम्मेदार तुम खुद हो
60
कब तक गुजरेगी यूं बहाने बनाते -बनाते ,
ज़िंदगी एक दिन तुम से भी हिसाब कर ही लेगी ।
61
अपनी कमियों पर नजर रखिए और दूसरों की खूबियों पर
आपका ये एक कदम ही आपको बहुत बेहतर कर देगा
62
बेशक जिंदगी में सबको एक जैसे हुनर नहीं मिलते
पर अपना हुनर निखारने के अवसर एक जैसे मिलते हैं
63
ये आपके ऊपर है की आप खुद को कैसे देखते हैं
एक हारे और थके हुए इंसान के रूप में या अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हुए इंसान के रूप में ।
64
हार जाना गुनाह नहीं है पर
हार मान लेना पाप से कम नहीं
65
आपकी will power आपसे हर वो काम करवा सकती है
जिसकी आप कल्पना करते हैं।
66
आग इतनी रखो सीने में कि सूरज भी जल जाए
इतने शीतल रहो दिल से कि पानी को शर्म आए
अपने गुस्से को अपना जुनून बना लो
और इतनी शिद्दत से करो मेहनत कि कामयाबी मिल जाए
67
आपकी सोच आपका future बनाती है
आप क्या बनेंगे, ये इस पर निर्भर है की आप क्या सोचते हैं
68
हर कोई अपने में खास है
किसी की किसी से कोई तुलना नहीं है
शेर पानी पे राज नहीं कर सकता
तो मछली जंगल में नहीं तैर सकती ।
69
आप क्या कर सकते हैं ये सिर्फ आप जानते है
इसलिए लोगों की नहीं अपने आपकी सुनिए ।
70
निन्दा करने वालों से घबराकर
लक्ष्य को कभी मत छोड़िए
लक्ष्य के मिलते ही
लोग अपनी राय बदल लेते हैं
71
परिस्थितियां जब विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं
जबकि कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
72
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत एकमात्र रास्ता है
73
लगातार सपनों के टूटकर चकनाचूर होने के बाद भी ,
सपने देखते रहने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।

74
जब आपको अपने काम मे मज़ा आने लगे
तो समझिए कामयाबी पास में ही है
75
जितना डरोगे मुश्किलों से वो उतना ही डराएंगी
इसलिए सामना करो खुलके वो दुम दबा के भाग जाएंगी
76
अपने लक्ष्य को हमेशा बड़ा रखो और तब तक चलते रहो जब तक कि
आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
77
जब अपने लक्ष्य पर काम करते हुए वक्त का पता न चले
तो समझ लीजिए कि अब वक्त बदलने वाला है
78
आज मेहनत कर लोगे तो बाद में आराम पाओगे
और आज आराम करोगे तो बाद में मेहनत करनी पड़ेगी ।
79
दूर से देखने पर हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बेहद पास पहुँच जाते
80
जीवन में परेशानियाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारे अंदर छुपी हुई प्रतिभा
और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है
problems को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा ताकतवर हो।
उम्मीद करते आपको हमारी यह ब्लॉग post पसंद आएगी । आप इस पोस्ट को social media पर अधिक से अधिक share करिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़कर motivate हो सकें ।
इस post और इस website से संबंधित आपके सभी सुझावों का हमें बेसब्री से इंतजार रहेगा। धन्यवाद !
Read more :-