Chhoti Chhoti khushiyon ko celebrate karein
छोटी – छोटी खुशियों का जश्न मनाएँ
chhoti chhoti khushiyon ko celebrate kare, क्योंकि ये खुश होने के वो मौके है जो हमारी ज़िंदगी को खुशनुमा बनाए रखते है । हम अक्सर इन पर ध्यान ही नहीं देते। बड़े मौके तो कभी कभी आते हैं पर उनके इंतज़ार मे मरने से अच्छा है इन छोटी बातों पर खुश हुआ जाए ।
हम सभी के जीवन मे खुशी और गम दोनों होते है। कोई भी इंसान कभी पूरी तरह खुश या दुखी नहीं होता। हम अपनी छोटी-छोटी परेशानियों पर दुखी जरूर होते है पर छोटी खुशियों पर खुश होना भूल जाते है।
हम भूल जाते है कि बूंद बूंद से घडा भरता है, ये छोटी-छोटी बातें हमारे जीवन को आनन्द से भर देती है। हम किसी बडी खुशी के इंतजार में अपनी छोटी छोटी खुशियों का जश्न मनाना भूल जाते हैं।
ऐसा कर के हम अपने जीवन में खुश होने के अनगिनत मौके गँवा देते है और ऐसा भी हो सकता है कि जिस बडी खुशी की राह आप देख रहे हैं वह कभी आए ही नहीं और आप सारी जिंदगी खुशियों का इंतजार ही करते रह जाऐं।
तो दोस्तों, इंतजार से बेहतर है खुशियों पर खुश हुआ जाऐ फिर चाहे वह खुशी कितनी भी छोटी क्यों न हो। कभी कभी इन छोटी-छोटी खुशियों के सहारे बडे-बडे गम कट जाते है।
इन खुशियों की यादें किसी कठिन समय मे आपके होठों पर हसीं ला सकती है, आपके टूटे हुऐ मनोबल को फिर से खडा कर सकती है।
खुशी कोई भी हो सकती है , आपका या आपके किसी प्रियजन का जन्म दिन या शादी की सालगिरह हो, परिवार के किसी सदस्य को मिली कोई कामयाबी या कोई त्योहार या कुछ भी ऐसा जो आपको थोडी भी खुशी दे, इन अवसरों को आप विशेष बना सकते हैं।
एक इंसान जो हर बात पर खुश होता है, वह कभी परेशान या दुखी नही हो सकता और उसका यह अंदाज़ उसे कभी भी निराशाओं मे नहीं घिरने देता।
इससे हमारे पारिवारिक रिश्ते और भी मजबूत होते है एक दूसरे को समझना आसान होता है घर का माहौल अच्छा होता है।
इसलिये जिंदगी मे खुश होने की जो भी वजह मिले उसे ज़ाया न करे उसे एक खूबसूरत याद बना लें और सहेज लें अपने पास हमेशा के लिये।
यह भी पढ़ें – योगा एक वरदान