Effort motivational Quotes in Hindi (प्रयास पर प्रेरक विचार)

effort motivational quotes in hindi

Effort motivational Quotes in Hindi …..दोस्तों अगर आपमें मेहनत करने का जूनून है, असफलता से आप घबराते नही हैं, तो आप आपने जीवन में किसी भी ऊंचाई तक पहुँच सकते हैं….. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि लगातार मिलती failure हमें तोड़ के रख देती हैं..

हम खुद से कहने लगते हैं “क्या फायदा ये सब करने का जब कुछ हो ही नहीं रहा है तो “तो दोस्तों समझिये प्रयासों की महत्ता,प्रयास करना बहुत महत्वपूर्ण है हमारे लिए…और इस बात को हम कबीर जी के इस दोहे द्वारा बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं 

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान

रस्सी आवत जाते सिल पर परत निशान

  इस एक दोहे में कबीर जी ने प्रयास कि सारी महिमा बता दी है कितनी शानदार बात कही है उन्होंने कि लगातार अभ्यास (कोशिश ) से तो जड़ (निर्जीव )वस्तु भी सजीव बन जाती है जैसे कि कुए के मुहाने पर रखे हुए सिल (पत्थर )में रस्सी के बार बार आने जाने से निशान पड़ जाते हैं कहने का अर्थ रस्सी जैसी कोमल वस्तु बार बार रगड़ खाने से पत्थर में गहरे निशान कर सकती है तो फिर कोशिश करने वालो के लिए क्या असंभव है

Effort motivational Quotes in Hindi

कोशिश करने वालों की

कभी हार नहीं होती

बिन प्रयास किये किसी की

जय जयकार नही होती

 दोस्तों “प्रयास की नींव पर ही हमारी कामयाबी का मकान बनता है” अगर हम कोशिश नहीं करेंगे तो सफलता तो मिल ही नहीं सकती क्योंकि कोई भी  सफलता किस्मत से नहीं मिलती

 इस बात को समझने के लिए एक कहानी सुनते हैं…..

पृथ्वीराज चौहान और  मोहम्मद गोरी से आप सभी परिचित ही है , मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान से कई बार या बार-बार पराजित हुआ… और इस बार बार की पराजय के कारण उसका हौसला बिल्कुल टूट चुका था। इसी पराजय की मायूसी में एक दिन वह अपने शिविर में बैठा हुआ था और दीवार की ओर देख रहा था तभी उसकी नजर एक चींटी पर पड़ी… वह चींटी दीवार पर चढ़ने की लगातार कोशिश कर रही थी लेकिन चढ़ नहीं पा रही थी

बार-बार ऐसा होता कि वह काफी ऊंचाई तक चढ़ती और फिर  फिसल जाती कई बार तो ऐसा हुआ कि वह अपनी मंजिल तक पहुंचने वाली थी लेकिन तभी नीचे गिर गई

मोहम्मद गौरी उसी को देखता रहा उसने देखा कि बार-बार गिरने के बाद भी वह चीटीं कोशिश करना नहीं छोड़ रही है उसकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आ रही है जितनी भी बार वह गिरी उतनी ही बार वह फिर से उठ खड़ी हुई और दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने लगी और अंत में एक बार ऐसा हुआ कि वह चींटी सच में दीवार पर चढ़ने में कामयाब हो गई

Inspirational quotes in hindi

कोशिशें इतनी बार करो

कि मंज़िल आके क़दमों में गिर जाये

 इस पूरी घटना को देखने के बाद मोहम्मद गौरी जो की पूरी तरह हिम्मत हार चुका था उसके अंदर एक नई उत्साह का संचार हुआ सोचने लगा कि जब यह छोटी सी चींटी जिसके पास कुछ नहीं है यह बार-बार गिरने के बाद भी उठती रही कोशिश करती रही और इस ने हार नहीं मानी तो मैं कैसे हार मान सकता मैं तो इतना बड़ा सुल्तान क्या मैं फिर से कोशिश नहीं कर सकता क्या मैं कामयाब नहीं हो सकता और यही सब सोचकर उसने एक बार फिर से पृथ्वीराज चौहान से युद्ध करने की ठानी और पृथ्वीराज पर आक्रमण कर दिया और इस बार उसका मनोबल इतना ऊंचा था कि उसने फतह हासिल की

 तो सोचे दोस्तों अगर वह हिम्मत हार के बैठ जाता कोशिश नहीं करता तो पिछली और वालों की तरह  हारा हुआ ही रहता कभी कामयाब नहीं  होता 

जितनी बार जिस काम को करोगे

तुम उस में उतना ही माहिर होते जाओगे

और अपने काम में माहिर होना

आपको सबसे आगे खड़ा कर देता

अगर आप प्रयास करते हैं तो दो ही चीज होती हैं या तो आप कामयाब होते हैं या फिर आपको अनुभव मिलता है और वह आपकी अगली कोशिशों में आपकी मदद करता है लेकिन अगर आप प्रयास ही नहीं करेंगे तो कामयाबी का कोई सवाल ही नहीं motivation quotes in hindi

Effort motivational Quotes in Hindi

success मिलेगी या नहीं ,ये तो अलग बात है

हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है

कोई भी कोशिश कभी भी जाया नहीं जाती आपके द्वारा किया गया हर प्रयास कभी ना कभी अपना मोल चुका ही देता है  हो सकता है कि आपकी कोशिशें आपको तुरंत कोई success न दिलाये , पर इतना जरूर है कि वह long term में आपकी कामयाबी में एक नया अध्याय जरूर जोड़ती है यह प्रयास ही है जिसे बार-बार करने के बाद हम आम से खास बनते हैं

Life changing quotes

महान लोग वो नहीं होते जो हज़ार काम करते हैं

महान वो होते हैं जो एक ही काम को हज़ार बार करते हैं

 सोचिए दोस्तों क्या विराट कोहली  बिना प्रयासों के आज विराट कोहली बन सकता था  जिसने भी कामयाबी को पाया है अपनी कोशिशों के पेड़ पर चढ़कर ही पाया है… 

हथौड़े की आखिरी चोट से पत्थर टूट जाता है पर इसका मतलब यह नहीं है कि हथौड़े का प्रथम प्रयास बेकार था सफलता तो निरंतर प्रयास का परिणाम है क्योंकि हथौड़े से मारी गई हर चोट का पत्थर के टूटने में उतना ही योगदान है जितना आखरी चोट का है

 आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों को अपने लेख सुधार के लिए हम श्रुतलेख का काम देते हैं उस बच्चे से बार-बार लिखने का अभ्यास कराया जाता है और ऐसा करने से धीरे-धीरे उस बच्चे की लेख में सुधार हो जाता है किसी भी काम में यदि हमें बेहतर बनना है परफेक्ट बनना है तो बार-बार उसका प्रयास करना होगा

 कोई डांसर जो  मंच पर बहुत अच्छी डांस परफॉर्मेंस दे रहा है क्या यह उसकी 1 दिन की मेहनत है आप सोच भी नहीं सकते की एक अच्छी डांस परफॉर्मेंस के लिए उस डांसर ने कितने दिन और कितनी रात जागकर प्रैक्टिस की होगी

 इसीलिए तो किसी ने कहा है ….Practice make a man Perfect

 आप किसी भी काम में अच्छे होते हैं क्योंकि आप उस काम को करने में माहिर हैं और यह माहिर होना आपको तब आएगा जब आप उस काम को इतनी बार कर चुके होंगे कि आपको उसकी आदत पड़ जाती है 

Effort motivational Quotes in Hindi

जिस दिन मेहनत आदत बन जायेगी उस दिन

उस दिन सफलता आपकी किस्मत बन जायेगी

एक बात याद रखिए दोस्तों सफलता कोई जादुई चीज नहीं है यह सिर्फ कुछ बुनियादी प्रयासों को बार-बार करने का परिणाम है इसलिए प्रयास यदि नहीं कर सकते हैं आप तो कामयाब होने की आशा रखना ही व्यर्थ है क्योंकि कामयाबी तो वह पतंग है जो प्रयास के धागे से ही उड़ती है अगर धागा ही काट दोगे तो पतंग कैसे उड़ेगी 

घड़ी देखे बिना मेहनत करनी पड़ेगी आपको

अगर सफलता असीमित चाहिए

अगर हम किसी चीज़ के लिए सच्चे मन से निरंतर प्रयास करते हैं तो एक न एक दिन हम उसे हांसिल कर ही लेते हैं …हो सकता है कि कभी किस्मत आपका साथ दे न दे पर मेहनत हमेशा आपका साथ देती है

तू भी वही कर जो घड़ी करती है

चलना शुरू कर, आज नहीं तो कल

सफलता कदम ज़रूर चूमेगी

लगन ,मेहनत और जज्बे से

हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है

कुछ आदतें आपको लोगों से अलग बनाती हैं, कामयाब बनाती हैं बस जरुरी है कि उन आदतों का आप निरंतर अभ्यास करते रहना होगा..और वोही आदतें आपको महान बनाती हैं

अगर आपको ये पोस्ट Effort motivational Quotes in Hindi पसंद आये तो अपने friends और family के साथ share करिए और अपने सुझाव हमें comment करके बताएं …..

Share On Social media!

Leave a Comment