Heart touching love quotes in hindi

हेलो दोस्तों Heart touching love quotes in hindi में आपका स्वागत है ये love quotes in hindi आपको और आपके मन को ज़रूर गुदगुदाएँगे .इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगी बेहतरीन प्यार भरी lines …..

emotional love quotes in hindi,

self love quotes in hindi,

love quotes in hindi

true love quotes in hindi

#1#

तुम न चाहो तो कोई बात नही

मेरे दिल में तुम्हारी चाहत है ये भी बहुत है

#2#

कभी ख्वाब में भी मिलते हो तो धडकनें बेकाबू हो जाती हैं

जो कभी सामने आओगे तो जाने क्या हालत होगी

#3#

सुना है मैंने कि जो लोग किस्मत में नहीं होते

उनसे मोहब्बत बड़े कमाल की होती है

#4#

लहजा निगाहों का बयाँ करता है हाल -ए – दिल

मोहब्बत में जुबाँ से कहाँ सवाल -जवाब होता है

#5#

Heart touching love quotes in hindi

पेड़ बूढ़ा होता है तो जडें और गहरी होती जाती हैं

उसी तरह उम्र का बढ़ना भी मोहब्बत को और हसीं बना देता है

#6#

गम मिले या ख़ुशी क्या फर्क पड़ता है

हमसफ़र साथ हो तो हर दर्द दवा लगता है

#7#

तुमने जो एक बार कहा कि तुम हमारे हो

फिर किसी और को अपना बनाने कि जरुरत नही रही

#8#

अपने हाथों में तेरे नाम कि लकीर मांगी है

तेरा साथ हो उम्रभर ऐसी तकदीर मांगी है

#9#

जिंदगी कि सांझ में अकेला मत छोड़ना मुझे

तेरी गोद में सर रख कर सुस्ताना है

डूबूं तो बस तेरी आँखों के समंदर में

तेरे दिल की धडकनों में खो जाना है

#10#

प्यार करने में क्या जाता है

प्यार निभाना बड़ी बात है

#11#

लोग कहते हैं कि प्यार में बिगड़ जाता है इंसान

पर सच ये है कि प्यार अगर सच्चा हो तो इंसान को बहुत अच्छा बना देता है

#12#

ख्वाब में भी आते हो तो महक जाता हूँ मैं

जो अगर तुम ज़िन्दगी में आ जाओ तो न जाने क्या हो

love quote in hindi

#13#

मोहब्बत अक्सर राह से भटका देती है

पर तेरे प्यार ने मुझे जीने का मकसद दे दिया

#14#

तेरी याद में पागल नहीं होना मुझे

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

न मिले ख़ुशी तो कोई गम नहीं

पर मैं तेरे ज़ख्म सीना चाहता हूँ

#15#

उम्र का मोहताज़ नही होता प्यार

नज़रों में कशिश हो तो दिल कभी बूढ़ा नही होता

#16#

हमसफ़र अच्छा हो तो ज़िन्दगी आसान लगती है

साथ चलने वाला अक्सर सफ़र कि मुश्किलों से ध्यान हटा देता है

#17#

एक लम्बी सड़क हो और हाथों में तेरा हाथ

इससे ज्यादा और क्या मांगू मैं

#18#

मेरी बैचैनियों के आलम में
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ अक्सर ख्वाबों में,
वो भीतर मेरे जगती हैं।

#19#

तम्मना हो अगर मिलने की तो,
बंद आँखों से भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी आपको पास नज़र आएंगे।

#20#

कसमें ,वादों की जरूरत नहीं होती,
उन रिश्तों में,
जहाँ निभाने वाले पर,
भरोसा गहरा होता हैं।

love quotes in hindi

#21#

सच्चे इश्क़ की बात ही
कुछ ऐसी हैं,
शरीफों को ये इनायत मिलती नही,
और कमीनों से संभलती नहीं हैं

#22#

आँखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम फिर भी आपका दीदार करते हैं।

#23#

न किसी चाँद की है चाहत,
न हैं तारो की फरमाइश,
हर जन्म में बस मिलो तुम हमें ,
बस इतनी सी है ख्वाइश…

#24#

फरवरी के इश्क में झंझट बहुत है

तुम अपनी मोहब्बत का रंग मार्च में लेकर

#25#

Heart touching love quotes in hindi

तेरी मोहब्बत का रंग कुछ यूँ चढ़ा है

कि अब कोई और रंग नही चढ़ता

#26#

ये नहीं कहते हम

कि तुम्हे कोई हमसे अच्छा नही मिलेगा

पर ये जरुर है कि

कहीं प्यार इतना सच्चा नहीं मिलेगा

#27#

महलों की कामना नहीं है मन में

बस झोंपड़ी भी मिले तो तेरी सोहबत में

#28#

Sad love quotes in hindi

ख़ुशी भी गुज़र गयी मलाल भी गुज़र गया

गुज़रते गुज़रते हुए ये साल भी गुज़र गया

उसके लौटने कि उम्मीद तो थी पहले

साल गुजरने के साथ ये ख्याल भी गुज़र गया

#29#

उसने कहा न करना सवाल कोई न जवाब मिलेगा

भूल जाना सुकून मिलेगा

हमने न कोई सवाल किया न जवाब मिला

न भूल पाए न सुकूं मिला

sad-love-quotes-in-hindi

#30#

उसको जाना ही था सो चला गया

फिर क्यूँ नही जाता मेरे दिल से दिमाग से

क्यों आज भी जग उठते हैं नींदों से

अब भी दर्द उठता है उसके दिए हर घाव से

#31#

हाँ वो गया जरुर है पर दिल से दूर नहीं

सांसें चल रही है मतलब वो पास है कहीं

#32#

वो जो करते थे साथ का वादा

अक्सर निभाया नही करते

गहरी मोहब्बत करने वाले

अपना प्यार जताया नही करते

#33#

जिसको दिल में रखा हमेशा

उसी ने सिखाया सबक किसी को दिल में न रखने का

#34#

तुम चले जाओ नही रोकेंगे हम

पर क्या सच में भूल जाओगे

और एक आखिरी वादा करना

कि याद हमें भी नहीं आओगे

#35#

वो वादे वफ़ा के वो किस्से पुराने

वो झूठी कहानी अधूरे फ़साने

#36#

जो मुस्कराहट के पीछे का दर्द जान ले

उससे गहरी मोहब्बत किसी की नही हो सकती

#37#

कुछ लोग मोहब्बत में कोई वादा नही करते

पर निभा सारे जाते हैं

और कुछ हज़ार वादे कर के भी

बेवफा हो जाते हैं

#38#

Heart touching love quotes in hindi

मरते होंगे आप पर लाखों लोग
मगर हम तो सिर्फ आप के  साथ जीना चाहते है 

#39#

एक तेरे साथ कि कल्पना से ही दिल गुलज़ार हो जाता है

जो सच में हाथ पकड़ ले तू तो जाने क्या कमाल हो

#40#

उस इंसान के लिए प्यार सिर्फ एक शब्द है

जिसको अब तक इसकाअहसास नहीं हुआ

#41#

बेशक बहुत लापरवाह हूँ मैं

पर तेरी बहुत परवाह करता हूँ

#42#

नज़रें फेर लेने से मोहब्बत कम नहीं होती

मेरी बेचैनियाँ जरुर बढ़ा देता है तेरा यूँ रूठ जाना

#43#

sad love quotes in hindi

मुझसे सीखी हुई मोहब्बत

वो मेरे ही खिलाफ आजमाते हैं

#44#

हमदर्द बनके मेरे दिल को जलाया है

कतरा कतरा आंसुओं में मेरा खून बहाया है

#45#

बहुत गहरे ज़ख्म देते हैं वो लोग

जो दिल कि गहराइयों में बसते हैं

Heart touching love quotes in hindi कैसी लगी आपको ये हमें अपने comments के माध्यम से जरुर बताएं ..कोई सुधार जो आपकी नज़रों में जरुरी हो उससे भी हमें अवगत कराएं और इस post को अपने friends ,relatives के साथ whatsapp ,facebook आदि पर share करें

read more

Quotes for life in hindi कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

Quotes for life in hindi कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

Bura Waqt Motivational Quotes in Hindi जब हालात साथ न हों …..

Motivational Tips In Hindi

Share On Social media!

Leave a Comment