हेलो friends Motivational Quotes About Life में फिर से कुछ चुनिन्दा lines लेकर फिर से आपके सामने हाज़िर है।और पूरी कोशिश कि है कि ये motivational lines आपको जरुर पसंद आएँगी।
friends ज़िन्दगी बड़ी खूबसूरत है। अनेकों उतार – चढ़ाव आते हैं इसमें,कभी ये हँसाती है तो कभी रुलाती है। कभी इसका सफ़र ठंडी छांव सा लगता है तो कभी ये कड़ी धूप के जैसी चुभती है पर जिंदगी तो जिंदगी है। लाख परेशानियाँ हों ये तो चलती रहती है।
इसलिए हमें अपनी life में आने वाली समस्याओं का मुकाबला डट कर करना होगा। और इसके लिए आपके इरादों को मज़बूत करेंगी ये motivational quotes
खोल दो पंख मेरे कहता है परिंद अभी बहुत उड़ान बाकी है जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है….
जो हो चुका है उसको सोच कर अब जो
होने वाला है उसे बर्बाद करना ठीक नहीं
ये सच है कि लोग चाहते हैं कि आप आगे बढें
पर वो ये नहीं चाहते कि आप उनसे आगे बढें
अच्छा है कि खुद पे भरोसा किया जाये
क्योंकि आपका आपसे बेहतर हमसफ़र कोई नहीं हो सकता
कभी कभी हम जिंदगी के धागे ही इतने कमज़ोर लेते हैं
कि सारी उम्र गांठें बाँधने में ही निकल जाती है
जो आपसे तंग आ जाये उसे छोड़ देना बेहतर है क्योंकि
बोझ बन जाने से बहुत बेहतर है याद बन जाना
ख़त्म हुआ मनाने का रिवाज़ अब कोई रूठे तो
लोग समझते हैं कि चलो अच्छा हुआ पिंड छूटा
ऐसा नहीं है कि लोग मुझे याद नही करते
बस इतना ज़रूर है कि बेमतलब नहीं करते
motivational quotes
इतना ही फर्क है ज़िन्दगी के शुरूआती और आखिरी सफ़र में
आये थे तो किसी की गोद में और जाना है किसी के कंधों पर
जिंदगी से उम्मीद कुछ और थी और हासिल कुछ और हुआ
सुख जो मिला भी तो सुकून की कीमत खोकर
ज़िन्दगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा ……ये गाना तो सभी ने सुना ही होगा इस गाने ने ज़िन्दगी के हर पहलू को बड़े खूबसूरत अंदाज़ में समझाया है। ये बात बिलकुल सही है कि जिंदगी प्यार का ही गीत है। प्यार भरी life बहुत प्यारी लगती है।
इसलिए उपरवाले की दी हुई इस नेमत को प्यार से ही संवारा जाना चाहिए। इस सफ़र में यदि प्यार बांटते हुए चला जाये तो हम खुद तो खुश रहेंगे ही बल्कि दूसरों को भी ख़ुशी दे सकेंगे।
motivational quotes about life
नफरतों को प्यार से ही जीता जा सकता है
गाँठ को प्यार से खोलोगे तो खुलेगी गुस्से से नहीं
जब कोई खुद को बहुत दुखी और अकेला महसूस करे
तो आपके प्यार भरे शब्द उसके जीवन में नयी ऊर्जा भर देंगे
किसी के लिए आपकी तरफ से
सबसे अच्छा Gift आपका वक़्त है
इसलिए अपने बेशकीमती रिश्तों को
अपना कीमती Waqt दीजिये
ये बिल्कुल सच है कि नज़रिया बदलने के साथ ही सब कुछ बदल जाता है। अगर हम सोचते हैं कि ये काम कितना कठिन है तो हमें कठिनाइयाँ ही दिखेंगी …..यही बात जिंदगी motivational quotes about life के बारे में भी यदि जिंदगी कि मुश्किलों के बारे में सोचोगे तो पूरी जिंदगी बहुत मुश्किल दिखाई देगी……
बहुत खूबसूरत है ज़िन्दगी बस नजरिया बदलने की देर है
किसी को गुलाब के साथ कांटे दिखते हैं तो किसी को गुलाब में खुशबू
कुछ अजब सा हाल है जिंदगी का
कि तन्हाई बेचैन किये जाती है
और शोर महफ़िलों का जीने नहीं देता
मंदिरों में छप्पन भोग चढाते देखा उनको
जो किसी गरीब को कभी सूखी रोटी खिला नहीं पाये
कभी कभी बुरा बनना भी अच्छा होता
जो समंदर खारा नहीं होता तो कब का पी लिया जाता
बड़ा आदमी वो होता है
जो किसी छोटे को छोटा महसूस न होने दे
नजरिया ऐसा हो
कि दुःख में रंज ना हो ख़ुशी में घमंड न हो
क्यों कि वक़्त बदलने में
वक़्त नही लगता
वो दे तो शुक्र करो न दे तो मलाल कैसा
भरोसा है उसपे तो उसके फैंसलो पर सवाल कैसा
Zindagi में आपको वो मिलता है जिसके आप लायक हो
वो नही जिसके लायक आप खुद को समझते हो
देना सीखिए
कुछ और न दे सको तो
किसी ज़रूरत मंद को दुआएं ही दे दो
क्योंकि देने वाले हाथ कभी खाली नहीं रहते
एक परवाह बता देती है कि ख्याल कितना है
वरना रिश्तों में कोई तराज़ू नहीं होता
ये अलग बात है
कि लोग कह देते कि जा माफ़ किया
पर एक उम्र बीत जाती है
किसी को दिल से माफ़ करने में
घमंड कैसा भी हो धराशाही हो ही जाता है
मिटटी में मिल ही जाता है ज़रूरत से ज्यादा उछलने वाला
आपकी भरी Pocket दुनिया को बताती है कि आप क्या हो
और खाली Pocket आपको बताती है कि दुनिया क्या है
सात जन्मों के साथ का मत करो वादा
बस ये भरोसा दे दो कि मेरे हर कल में रहोगे आज की तरह
किसी ने यूँ ही नहीं कहा “आप अच्छे हो तो आपके लिए सारी दुनिया अच्छी है” आप जो भी करते हैं चाहे वो अच्छा हो या बुरा वो आप तक कभी न कभी लौट के ज़रूर आता है।
हर अच्छाई बुराई घूम कर वापस आप तक आती है
अब सोच लीजिये कि आपको क्या चहिये
सबसे पड़ा पाठ जो जिंदगी से मैंने सीखा वो ये कि
बहुत कुछ बाकि है अभी सीखने के लिए
कभी पडोसी भी घरवाले हुआ करते थे
अब घरवाले भी पडोसी हुए बैठे है
तकलीफें न हो तो क्या मज़ा है जीने में
कोई तो मकसद चाहिए चलते रहने के लिए
जिसकी आरज़ू किये रहे वो कभी हमारा न हुआ
और जो मिला हमें वो कभी ख्याल में भी आया भी नहीं
गुज़र रहा है वक़्त बिना रुके और साथ इसके जिंदगी भी गुज़रती जा रही है और जिंदगी motivational quotes about life के गुज़र जाने का अहसास हमें जब होता है तब तक सच में life गुज़र ही चुकी होती है इन्ही कुछ गुजरते मोड़ों पर अक्सर दिमाग और दिल में कुछ ये ख्याल आ ही जातें हैं…….
उम्र के पेड़ से गिरते जा रहे हैं लम्हे, पत्तो की तरह
निशान उनके झुर्रियाँ बन के उभरते हैं, चेहरे पे मेरे
किसी की खुशियाँ मत बांटो भले
पर गम जरुर बाँट लेना
सब सलाह देते है आजकल
तुम बस उसका साथ देना
कुछ लोग सीढ़ी समझते हैं इंसान को
मुकाम तक पहुँचने तक साथ होते हैं
और छोड़ देते हैं फिर बेसहारा
बर्बाद होने के लिए
फितरतें किसी की नही बदली जाती
सांप को पाल भी लोगे तो डसना नहीं छोड़ेगा
कुछ उलझनें waqt ही सुलझाये
तो अच्छा है
शायद थोड़ी देर लगेगी पर
जवाब शानदार होंगे
तो friends ये थे कुछmotivational quotesजो आपको ज़रूर पसंद आयेंगे मुझे आपके comments का इंतज़ार रहेगा धन्यवाद