My First Blog मेरा पहला ब्लॉग
नमस्ते दोस्तो। जैसा कि title से clear है कि यह my first blog है । बहुत दिनों से सोच रही थी, पर हिम्मत ही नही हो रही थी पर आज हिम्मत कर के
मैने अपनी उस झिझक को उस डर को पीछे छोड़ ही दिया
हम सभी कुछ एैसे ही होते है, डरते हैं पहली बार कुछ करने से ।
एक छोटा बच्चा भी जब अपना पहला कदम उठाने से पहले बहुत डरा हुआ होता है लेकिन उसकी हिम्मत उसे कामयाब बनाती है ।
रास्ते कभी बंद नहीं होते लोग चलना ही छोड़ देते हैं या रास्ता बदल लेते है । बहता पानी कभी नहीं डरता न ही रास्ता बदलता है वह तो रास्ते में आने वाली चट्टानों को तोड़कर
अपना रास्ता बना ही लेता है। डरना गलत नही है पर एैसा डर जो आपको आप की मंजिल तक पहुंचने से रोक रहा है गलत है , निकलिए उस डर से बाहर, कामयाबी आपके
कदम चूमेगी। हरिवंश राय जी ने भी कहा है –
लहरों से डर कर नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्ही चीटीं जब दाना ले कर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों मे साहस भरता है,
चढ कर गिरना गिर कर चढना ना अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।