Site icon AnmolZindagi

Quotes for life in hindi कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

quotes for life in

quotes for life in hindi में आपके लिए फिर से हम ले कर आयें हैं कुछ अनमोल quotes जिनको देख के पढ़ के हम ज़िन्दगी का सार समझ सकते हैं life को महसूस कर सकते हैं इन life quotes के माध्यम से कुछ ऐसी बातें कहना चाह रहे हैं जो अपनी life में हर इंसान सोचता है महसूस करता है

सारी जिंदगी इंसान खुश होने के बड़े बड़े मौके ढूंढता रहता हैं और छोटी छोटी खुशियाँ उस इंसान को ढूंढती रहती है कि वो उनके लिए उन छोटी खुशियों के लिए celebration करे पर न तो इंसान को बड़े मौके मिलते है और न ही उन छिति खुशियों के लिए celebration

तमाम उम्र ख़ुशी का इंतज़ार किया हमने

और ख़ुशी भी मेरी ही तलाश में फिरती रही

दोस्तों बचपन कितना सरल होता है इस quotes for life in hindi में ये ही बात कही गयी है बच्चे रोना चाहते हैं तो दहाड़े मार कर रोते हैं और हँसना होता है तो हंस भी लेते हैं वे स्वच्छंद होते हैं पर बड़े होने के बाद हर चीज़ तमीज के आवरण से धन्क्नी पड़ती है और अपनी तकलीफ छुपाना सीख जाते हैं हम

बचपना था तो बेवजह रो लेते थे

समझदारी ने दर्द में भी मुस्कुराना सिखा दिया

वो भी एक दौर था जब रुठते थे कि मनाये कोई

अब कौन मनाता है इसलिए रूठना ही छोड़ दिया हमने

बचपन में कुछ नही होने पर भी सब कुछ होने जैसा feel करते थे हम कुछ छोटे मोटे खिलौने पाकर ही खुद को कितना अमीर समझ लेते थे ऐसा लगता था कि हमसे ज्यादा खुशनसीब तो कोई है ही नहीं

कोई जागीर तो नही थी पर फिर भी शहंशाह थे

पर जब से बचपन गया है फकीरी आ गयी

कभी कभी यूँ भी मुस्कुरा लिया करो

कि मुस्कुराने से चेहरे पे झुर्रियाँ नहीं आती

ये feeling तो पक्का सभी को आई होगी अपने बचपन में , कितनी आसान life लगती थी बड़ों की, हम सोचते थे कि बड़ों के लिए सब कुछ बहुत ही आसान होता है और अब जब बड़े हैं तो बचपन कि मौज याद आती है पर सच तो ये है कि life का हर phase बहुत खूबसूरत है

जब बच्चे थे तो बड़े होना चाहते थे

अब बड़े हैं तो बचपना मांगते हैं

हर उम्र खुद में बहुत खास है

फिर भी न जाने क्यूँ हम आगे पीछे झांकते हैं

एक बच्चा संभाले रखिये अपने अन्दर

हद से ज्यादा समझदारी जीवन को नीरस बना देती है

कभी जिद कर लो तो कभी मचल जाओ

कभी खुल के हंसो तो कभी गुनगुनाओ

कभी तो भीग लो बारिशों में भी

जीना है सच में तो बच्चे बन जाओ

कभी कभी सही गलत के फेर में हम अपने रिश्तों को दांव पर लगा बैठते हैं अपने अहं के लिए बरसों के रिश्ते की बलि चढ़ा देते हैं रिश्ते – नाते बड़े कीमती होते हैं जीने के लिए ,इसलिए इनको संभालना बहुत ज़रूरी है इसके लिए खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचना ज़रूरी है ….

रंज को दिल में जगह न दिया करो

नाराजगियों को देर तक न रखा करो

मलाल किसी बात का न रह जाये अंत में

गलतियाँ रिश्तों की माफ़ कर दिया करो

नज़र और नज़रिए का फर्क भर है बस

रिश्तों में कोई सही गलत नही होता

भूले हुए रिश्तों को धूप भी दिखानी ज़रूरी है

ग़लतफहमी कि धूल भी हटानी ज़रूरी है

कभी चाचा मामा ताए भी हुआ करते थे

अब हर रिश्ता uncle में सिमट गया है

वक़्त बदला ये तो सच है पर

वक़्त के साथ इंसान कितना बदल गया है

अब दर्द किसी का किसी को महसूस नही होता

अब कोई किसी के लिए नही रोता

अब तो लोग reels और vedio बनाते है लोगों कि मुसीबत का

मुसीबत में साथ खड़ा कोई नही होता

होठों की मुस्कराहट बनो तो बनो

किसी की आंख का आंसू मत बनना

किसी के हालात सुधार न सको तो

उसके बुरे हाल पे मत हंसना

कभी जो बुरा करने जाओ किसी का

तो बस इतना सोचो के

उसके जगह

कोई आपका अपना होता तो क्या होता

वो अगर मुश्किलों में गिराता है

तो उबरने के ज़रिये भी बनाता है

बहुत करिश्मे देखे हैं उसके

वो डूबते को तिनके के सहारे बचाता है

मंजिलें मिल ही जाती हैं

हौंसला चलने का जो बरक़रार रहे

राह के कांटे रोक न सकेंगे आपके क़दमों को

जो दिल में याद अपने मुकाम की बेशुमार रहे

हर कोशिश के बाद सफलता मिले

ये ज़रूरी नहीं

पर हर कोशिश का सफलता में योगदान

ज़रूर होता है

इन life quotes को पढ़कर हम life को और भी नज़दीक से जान पाते हैं जिंदगी की गहराई को समझ पाते हैं और बहुत हद तक खुद को motivate कर पाते हैं अगर ये कहा जाये कि किसी एक life quote से काफी हद तक life को एक्सप्लेन किया जा सकता है तो क्कुछ और quotes for life in hindi आपके लिए ….

जब कोई चीज़ हद से गुज़रती है

तो अपना स्वरुप बदल लेती है

मेहनत जब हद से गुज़रती है तो

सफलता बन जाती है

पैसा तो बहुत था उस रईस के पास

पर अमीरी नहीं

अमीर तो वो भिखारी निकला जिसने

अपनी सूखी रोटी भी भूखे जानवर को खिला दी

धोखे खाने का सिलसिला

अभी तक जारी है

एक उम्र निकलने पर भी

नहीं आया लोगों को परखने का हुनर

दोस्ती हो तो कुछ ऐसी कि जडें भले ही कट जायें

पर साथ न छूटे

कुछ ऐसे गुजरिये जिंदगी अपनी

कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर किसी बात का पछतावा न रहे

वक्त को अपना मुट्ठी में करना है

तो वक्त का सदुपयोग करना सीखना होगा

सबक जिंदगी के किताबों में नहीं मिलते

तकलीफ ही सिखातीं है के उबरना कैसे है

कोशिशें तो बहुत की आँधियों ने बुझाने की

पर जिद चिराग कि थी तो वो जलता ही रहा

हर किसी के लिए आप जरुरी होंगे

ये वहम मत रखो

आपको किसी कि ज़रूरत नही होगी कभी

ये घमंड मत रखो

एक अजब कहानी है जिंदगी

समझो तो है सब कुछ

न समझो तो

बस अनजानी है जिंदगी

कोई कैसा है ये इस पर निर्भर करता है

कि आप उसे कैसा समझना चाहते हैं

बुरा समझे तो हज़ारों बुराई मिलेंगी उसमें

अच्छा समझोगे तो कई अच्छाई भी होंगी

हर सिक्के के दो पहलू ज़रूर होते हैं

एक अच्छा और एक बुरा

दीपक घर में उजाला करता है

और कई बार घर में आग भी लगा देता है

लोगों ने मुझे उतना ही जाना

जितनी उनकी ज़रूरत थी

इसलिए बुरे के लिए बुरा

और अच्छे के लिए बहुत अच्छा हूँ मैं

वो तो कभी था ही नही मेरा

पर कमाल ये है

कि उसने मुझे भी

कभी किसी का होने ही नही दिया

तमाम उम्र गुजरती गयी फिर भी

नही आया सलीका जीने का

कि हर सुबह जिंदगी से

पिछली रात का हिसाब करते हैं

ज्यादा तो नहीं

बस इतना ही समझा है ज़िन्दगी को

कुछ अधूरी आरजुओं और ख्वाहिशों की तलाश में

चलते जाना ही ज़िन्दगी है

ये quotes for life in hindi आपको पसंद आएँगी ऐसी मुझे उम्मीद है अगर आपको सच में ये पोस्ट पसंद आती है तो प्लीज आप अपने friends के साथ इसे जरुर share करें ,मुझे अपने coments में अपने सुझाव दें कि कैसे मैं अपनी ब्लॉग पोस्ट को और भी बेहतर बना सकती हूँ धन्यवाद्

read more Bura Waqt Motivational Quotes in Hindi जब हालात साथ न हों …..

Top Quotes on Life in Hindi 2021 जीवन पर आधारित अनमोल विचार

Exit mobile version