republic day quotes in hindi ऐसे कई quotes ले कर आपके सामने हाज़िर हैं जो आपके तन-मन में देशभक्ति कि नयी हिलोरें जगा देंगे यूँ तो हर भारतीय हमेशा ही देशभक्ति से ओत प्रोत रहता है लेकिन कुछ खास मौकों जैसे गणतंत्र दिवस (Republic Day Quotes in Hindi ),स्वतंत्रता दिवस आदि पर ये भाव अपने चरम पर होता है
दुआ करो मेरे देश को न लगे किसी की बुरी नज़र
न डूबे कभी सूरज इसका हर रोज़ हो इक नयी सहर
बहुत अनमोल है ये आजादी, जो हम सबने पाई है
मत पूछो कितनों ने इसकी खातिर अपनी जाँ दाव पे लगाई हैं
जब ज़कड़ी थी जंजीरों में भारत माँ कीआन हमारी
तब कुछ सच्चे बेटों ने उठाई थी ज़िम्मेदारी
जब लहूलुहान थी धरती आँखों में था दर्द का पानी
तब हंसकर दीवानों ने दी थी खुद की कुर्बानी
न जाति के नाम पर न धर्म के नाम पर
मरना है जो तो मरो सिर्फ वतन के नाम पर
मेरी आन तू मेरी शान तू
हर भारतीय का अभिमान तू

ए वतन मेरे सदा आबाद रहे तू
मैं रहूँ या न रहू मेरे बाद रहे तू
Republic Day Quotes in Hindi
कई आये और चले गए ये देश जहाँ था वहीँ रहा
आबादी के बर्बादी के कितने मौसम झेले इसने
अपनों की कुर्बानी के कितने मंज़र देखे इसने
फिर भी ना झुका टूटा ये अपनी जिद पर अड़ा रहा
वो प्यार देश का ऐसा था
जिसे मौत का डर भी हरा न सका
कट गए भले सर वीरों के पर
दुश्मन कोई उन्हें झुका न सका
हर उस सांस के कर्जदार हैं हम
जो वतन पर कुर्बान हुई
जिसकी मिट्टी से भी खुशबू आती है
जहाँ नदियाँ भी माँ कहलाती हैं
वो महान देश मेरा भारत है
धरती से अम्बर तक जिसकी फैली ख्याति है
Republic Day हमें अपने अतीत के उन पन्नों की ओर देखने को विवश करता हैं जिनमें अनगिनत वीरों कि शहादत अंकित है उनकी पूरी life जिस तरह से उन्होंने जी है वो सब उन पन्नों में दर्ज़ है सोच के ही डर लगता है हमें जिस life के बारे में वो सब उन्होनें सच में जिया है कैसे लोग थे वो आज़ादी के दीवाने उन्हें शायद इसीलिए कहा गया था क्यूंकि आज़ादी के आगे उन्हें और कुछ नज़र ही नही आता था
आशा है republic day quotes in hindi आपको पसंद आएगी इसे आप अपने दोस्त , परिवार और रिश्तेदारों के साथ share करें
Read more