Success Thoughts (प्रेरक विचार )

success thoughts या प्रेरक विचार खुद को निराशा से बहार निकलने का एक मज़बूत हथियार हैं। जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर किसी न किसी वजह से हमें निराशा और नाउम्मीदी घेर लेती है।

जिसकी वजह से हम अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। और हमें अपना जीवन बेकार लगने लगता है। और ऐसा लम्बे समय तक चलता है तो यह हमारे लिए बिलकुल भी ठीक नही है।

ज़िन्लिफे में चाहे जैसी भी situations हों खुद को motivated रखना बहुत जरुरी है। ये success quotes ,motivational quotes आप के लिए एक टॉनिक कि तरह काम करेंगे। जो आपके mental level को boost करने का काम करेंगे –

जो चलते रहते हैं मंजिल पा ही लेते हैं

कहीं नहीं पहुँचते किस्मतों को रोने वाले

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे

तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी

motivational thoughts

तब तक अपने काम पर काम करे

जब तक सफलता आपको मिल नही जाती

motivational thoughts in hindi

सफलता तक पहुंचने के लिए

असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी

success thoughts

संघर्ष और धीरज के साथ ही आप

बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं 

कुछ खास नही करते सफल लोग

हाँ वो हर काम को खास तरीके से करते हैं

hindi quotes

मंजिल नहीं आती चल कर खुद चल कर जाना होता है

कुछ भी पाना हो जीवन में दाम चुकाना होता है

रास्ते की मुश्किलों पर नही

अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखिये

motivational success thoughts

बस इतना याद रखो कि आपको सफल होना है

बाकी चीज़ें खुद ही Neglect हो जायेंगी

जब भी Give up करना चाहो तो सोच लेना

उनको क्या जवाब दोगे जिन्होंने आप पर भरोसा किया था

अपनी मेहनत से इतना मजबूर कर दो success को

कि वो चाहे भी तो आप से दूर न रह पाए

struggle

मुश्किलें तो बहुत है कामयाबी के रास्ते में

पर वो मोहब्बत ही क्या जो आसानी से मिल जाये

यूँ ही तो नही जीता खरगोश से कछुआ

धीमी जरुर थी चाल उसकी पर लगातार थी

यहाँ हर चीज़ बिकती है मेरे दोस्त

Success भी बिकती है मेहनत की कीमत पर

खुद से बस इतना वादा कर लो कि

तब तक रुकोगे नहीं जब तक finishing line पार न कर लो

आपका जूनून ही निश्चित करता है

कि आप कितने वक़्त में सफल होते हो

एक नया इतिहास लिख सकते हैं आप

इतिहास की गलतियों से सबक ले कर

मैच में Goal वो ही करता है

जिसका ध्यान बॉल पर हो न कि विपक्षी खिलाडियों पर

success quotes

दूसरों को गिराने वाले

कभी ऊँचाई पर नही पहुंचते

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है

पहचान कभी कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे का काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं

इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता

असफल होना गलत नही है

पर सफलता के लिए प्रयास ही न करना तो गलत बात है

जीतते हुए मैदान में डटें रहना में क्या बड़ी बात है बहादुरी तो तब है जब हार निश्चित हो और मैदान न छोड़ा जाये

राह की मुश्किलें नज़र नहीं आती

जब नज़रें मंजिल पर टिकी होती हैं

जब तक सफल न हो जाओ कोशिश जारी रखिये

क्या पता सफलता को एक आखिरी कोशिश की दरकार हो

लोगों को देखकर जिंदगी के लक्ष्य तय मत करिए

क्योंकि आपकी जिंदगी,ज़रूरत और काबिलियत औरों से अलग है

success quotes

कोशिश करो कि सफलता मिल ही जाये

एक वक़्त के बाद लोग हसियत पूछा करते हैं

इन सभी quotes को पढने के बाद आप motivated फील करेंगे और अपनी success के लिए और भी seriou होकर मेहनत करेंगे। पोस्ट पसंद आये तो comment करें दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने सुझावों से भी हमें अवगत कराएं।

life changing quotes

love quotes

Top motivational quotes

Share On Social media!

Leave a Comment