love shayri in hindi प्यार एक बड़ा ही खूब सूरत और अनमोल अहसास है ये किसी के लिए भी हो सकता है और सभी अपनी life के किसी न किसी phase में इससे गुज़रते ही हैं हालाँकि love के इस भाव को कुछ lines में समेटा तो नही जा सकता पर फिर भी कोशिश की है इस feeling को शब्दों में पिरोने की
Love Shayri in Hindi
बेचैनियों में राहत सा है तेरा आना
शायद ये ही प्यार है ….
Pyar Shayri in Hindi
जिंदगी की राहों पर तेरे साथ चलना है
तेरेसाथ रोना है तेरे साथ हँसना है
कुछ और नही माँगा कभी रब से
तू साथ है तो सच हर सपना है

Heart Touching Love Quotes
उसके साथ वक़्त का पता नही चला
कब दिन महीने बने कब साल बन कर गुज़र गए
धीरे धीरे उसमें मैं और वो मुझमें बदल गया
पता नही कब दो अंजान लोगों से हम एक दूजे कि जान बन गए
वो कह देती है मैं मान लेता हूँ
कुछ अनकहा भी होतो जान लेता हूँ
उसे भी मेरी हर बात का पता रहता है
आप इसे परवाह कहोगे पर मैं तो इसको प्यार कहता हूँ
Love Shayri in Hindi
प्यार करना भी जरुरी है और जताना भी
जो feeling दिल में है जरुरी है उसे बाहर लाना भी
यूँ तो नज़रों से भी ज़ाहिर हो ही जाता है
पर कभी कभी अच्छा होता है I love you कह जाना भी
इतने मसरूफ हैं उसकी मोहब्बत में
कि कुछ और करने कि फुर्सत नही
और जिससे फुर्सत मिल जाये आपको
मेरी नज़रों में फिर वो मोहब्बत नहीं
हद में रह कर की तो क्या मोहब्बत की
मज़ा तो तब ही है जब बॉल boundry पार कर जाये
Sad Shayri in Hindi
लम्हे नही गुज़रते इंतज़ार -ए -यार में
कुछ और मिले न मिले पर जुदाई न मिले किसी को प्यार में
Sad Shayri in Hindi
दर्द -ए -दिल क्या है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की आवाज़ सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ जाने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
जो होंगे हमारे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
Love Shayri in Hindi
आँखें तुम्हारी दरिया है मोहब्बत का
किसी को भी डुबोने के लिए काफी हैं
Sad Shayri in Hindi
मुझसे मेरे अकेलेपन का सबब पूछती हैं वो राहें ,
जिन पर कभी हम साथ साथ चले थे

कई ख्वाब सजा लिए हैं आँखों ने तेरे इश्क में
अब जो टूटे ये तो दिल को लहूलुहान कर जायेंगे
जब से हुआ है प्यार हर जगह तुम ही दिखते हो
और लोग पूछते है क्या तुम खुद से ही बात करते हो
जो शिकायत हो कोई तो लड़ लिया करो मुझसे
ये ख़ामोशी तुम्हारी मुझसे बर्दाश्त नही होती
Judai Shayri in Hindi
सब्जी में नमक सा है ये प्यार का रिश्ता
तुम साथ होते हो तो कुछ ख़ास नही दिखता
पर तुम्हारा ना होना
जैसे ज़िन्दगी वीरान कर जाता है
जो जाना चाहो तो बेशक चले जाओ
पर एक बात याद रखना
कि चाहत हमारे जैसी
कहीं और मिलेगी नही तुमको
महफ़िल के शोर को जब ख़ामोशी तन्हाई की
पसंद आने लगे
तो समझ लो कि दिल के दरवाजे
किसी ने खटखटाए हैं
कभी जो रूठ जायें तो मना लिया करो
अपने ego को side में हटा दिया करो
कभी जो हम न होंगे तो यही यादें होंगी
मोहब्बत में हमारे साथ मुस्कुरा लिया करो

Love Shayri in Hindi
उम्र का मोहब्बत से है बस इतना सा रिश्ता
बचपन में शैतान सी तो जवानी में उफान पे रहती है
और बुढ़ापे में किसी शांत और शीतल
नदी की तरह बहती है
बस इतनी रहमत करे खुदा
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
वक़्त अच्छा हो या बुरा
हमेशा तुम मेरे करीब हो
तुम बढ़ गए आगे हमको छोड़कर
हम आज भी खड़े हैं उसी दिल के मोड़ पर
जहाँ छोड़ा था तुमने
पाता नही क्यूँ पर दिल को अब भी यकीं है तुम्हारी वापसी का
जुबान अक्सर झूठ बोल देती हैं
पर आँखें अक्सर राज़ खोल देती हैं
अजीब कशमकश में है दिल इजहार -ए – मोहब्बत की
कुछ कहा भी नही जाता चुप रहा भी नही जाता
प्रेम तो निस्वार्थ होता है
किसी उम्मीद में किया गया प्यार तो सिर्फ मतलब से भरा रिश्ता है
तू सामने हो न हो
नज़र में हमेशा रहता है
तुझे मेरा ख्याल हो न हो
मेरे ज़हन में तू ही रहता है
नफ़रत फ़ैलाने में अपनी शान समझते हैं और
प्यार की बात कहने में अक्सर शरमाते हैं लोग
बड़े बड़े वादे करने वाले
अक्सर साथ छोड़ देते है
मोहब्बत करना और निभाना
दो अलग अलग बातें है
ढलती शामों को ,सवेरों को
उगते सूरज को अंधेरो को पता है मोहब्बत का मेरे
बस एक तुम्ही को पता नही चलता
ये अलग बात है

मैं कोई खुशबू नहीं
जो हवा केसाथ उड़ जाऊंगा
मुझे भूलना चाहोगे तो
और याद आऊंगा
read more