Motivational quotes for students

Motivational quotes for students में specially students के लिए motivational quotes लाये गए हैं। जो students को अपनी स्टडी के time motivated रखेंगे।

students को अपनी life में बहुत motivation की जरुरत होती है। क्योंकि कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी वे एग्जाम में fail हो जाते हैं या उनको expected परिणाम नही मिलते ।और इस वजह से उनके अंदर स्ट्रेस पैदा हो जाता है , नाउम्मीदी घर कर जाती है।

उनको लगने लगता है कि वे कुछ भी नही कर सकते अपनी जिंदगी में ,उन्हें अपना जीवन बेकार लगने लगता है और इस सब के चलते कई students आत्महत्या तक कर डालते है।

पर एक बात समझ लो निराश होने से नही मेहनत करने से कामयाबी मिलती है। जरुरी है कि खुद को पहचानो और आगे बढ़ो –

Motivational quotes for student

तुम वो हो जो सबकी स्थिति बदल सकते

बस उस बदलाव के लिए खुद को हारने मत देना

जब दिल उम्मीद छोड़ने लगे तो बस एक बार याद कर लेना

उन बूढी आँखों को जिन्होंने अपने सपने छोड़ दिए तुम्हारे सपनों के लिए

हारना गलत नही है पर जीत की

कोशिश ही न कि जाये ये तो गलत है

क्या चुनना है ये आप पर निर्भर है

आज का संघर्ष और कल का आराम

या आज आराम और कल संघर्ष

वक़्त की सबसे बड़ी खूबी है कि वो

अपने कद्रदानों की बड़ी क़द्र करता है

अपनी energy को शब्दों में नहीं बल्कि

अपने Action में लगाओ

Motivational quotes for student

अपनी रातों को मेहनत के लिए कुर्बान करने वालों के लिए

हमेशा ही एक नया सवेरा इंतज़ार करता है

मेहनत इतनी करो कि कल को खुद से ये कहने की ज़रूरत न पड़े

कि काश थोड़ी और कोशिश की होती तो ये हो जाता

खुद को ऐसे झोंक दो मेहनत की इस भट्टी में

कि सोना बन के ही निकलो तुम

motivational quotes for students

बहुत चलना पड़ता मंजिल के लिए यूँ ही आसानी से मंजिल नहीं मिला करती

बहुत कठिन है डगर मेहनत की सिर्फ सोच लेने भर से कामयाबी नही मिला करती

अपने सपनों पर ख़ामोशी से काम करो

सबको बता दोगे तो टांग खीचने वाले आ खड़े होंगे

विकल्पों पर ध्यान दोगे तो रास्ता भटक जाओगे

जो संकल्प पर दृढ रहोगे तो ज़रूर जीत जाओगे

अपनी सफलता का परचम लहरा के मुहतोड़ जवाब दो उनको

जिन्होंने कभी कहा था कि तेरे बस का नही है

अपना फोकस सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखिये

यक़ीनन सफलता आपको ज़रूर मिलेगी

हर औलाद का फ़र्ज़ है कि वह अपने आप को इस लायक बनाये

कि उसके माँ बाप अपनी औलाद पे गर्व कर पाएं

अपनी मंजिल की एक तस्वीर हमेशा अपने सामने रखिये

ये हमेशा आपको आपकी मंजिल याद दिलाती रहेगी

student life ही होती है जब आप अपनी life को वो रास्ता बताते हैं। जिस पर चल कर आप अपने सभी लक्ष्य पाने वाले होते हैं। ज़िन्दगी के इस phase में जरुरी है कि आप अपना समय बर्बाद न करें और कड़ी मेहनत करें। जिससे आपका भविष्य बेहतर बन सके ।

ये वो समय है जो कभी लौट के नही आएगा और यदि आपने इसे जाने दिया तो सिवाय पछताने के अन्त में आप कुछ नही कर पाएंगे।

Motivational quotes for student

student life में ही आप अपने जीवन को मनचाहा आकार दे सकते हैं

इसलिए life का ये phase व्यर्थ मत जाने दो और जुट जाओ अपनी जिंदगी बनाने में

जाँ लगा दो अपने goal तक पहुँचने में

क्या पता ये मौका फिर मिले न मिले

संतोष कर लेना बहुत अच्छी बात है

पर ये भी सच है कि ये इन्सान को आगे नहीं बढ़ने देता

भीड़ चलने का हौंसला तो देती है पर

आपसे आपकी पहचान छीन लेती है

motivational quotes for students

किसी कामयाब व्यक्ति को देखकर

अक्सर लोग उसकी अच्छी किस्मत के बारे में बात करते हैं

पर कभी लोगों की नज़र उसके द्वारा किये

संघर्ष पर नही जाती

एक बार कोई भी फैंसला लेने के बाद सबसे अच्छा है

कि आप अपने फैंसले पर विश्वास करें

Motivational quotes for student

आखिरी दम तक हौंसला न छोड़ने का ज़ज्बा रखो

मुझे यकीन है तुम्हारी मुश्किलें भी दम तोडती नज़र आएँगी

सफलता हमेशा खुद के सुकून के

लिए ही नहीं चाहता कोई

कभी कभी लोगों को जवाब देना भी

बहुत जरुरी होता है

वक़्त ख़राब हो तो संघर्ष करो

और अच्छा हो तो लोगों की मदद करो

मंजिलें आपके इरादे आजमाएंगी ज़रूर

सफ़र जितना लम्बा होगा

कामयाबी उतनी ही बेशकीमती होगी

किनारे बैठ कर सोचते रहने से

नहीं होता हासिल कुछ भी

ख्वाब रखते हो समंदर से मोती चुनने का

तो लहरों से जंग रोज़ लड़नी होगी

खुद को कभी किसी से कम मत समझना

उसकी बनाई हर चीज़ बहुत नायाब होती है

काम करना है तो मेहनत पे करो

किस्मत का क्या है वो तो मेहनत के पीछे पीछे चली आती है

आज खुद को invest करोगे

तो यक़ीनन कल बेहतर return मिलेगा

Student life में डाली गयी छोटी -छोटी आदतें

आपके जीवन में बड़ा फर्क पैदा करती है

ध्यान सिर्फ और सिर्फ finishing line पर रखिये

इस बात से आपको कोई फर्क नही पड़ना चाहिए कि Race में

आपके साथ कौन -कौन दौड़ रहा है

ज्ञान ही वह दीपक है

जिसका प्रकाश आपकी जिंदगी रोशन कर सकता है

उम्मीद है कि आज की यह पोस्ट motivational quotes for students विद्यार्थियों को ज़रूर प्रेरित करेगी और मेहनत करने वालों को उनकी राह से भटकने नही देगी और हर संघर्षशील व्यक्ति के मनोबल को बढ़ने में सहायक होगी

पोस्ट पसंद आये तो अपने फ्रेंड और जाननेवालों के साथ ज़रूर शेयर करें। जिससे हमें भी पोस्ट लिखने के लिए motivation मिलेगा। धन्यवाद …

Bura Waqt Motivational Quotes in Hindi जब हालात साथ न हों …..

Share On Social media!

Leave a Comment