हेलो दोस्तों ,हमारे मन मस्तिष्क में हमेशा दो तरह के विचार positive thoughts in hindi चलते रहते हैं। एक वो जो हमारे अन्दर नकारात्मकता या negativity फैलाते हैं और दूसरे वो जिनसे हमारे अन्दर positive bives आती हैं। ये हमेशा हमें motivate करने का काम करते हैं life में कुछ करने का जज्बा बनाये रखते हैं हमें कभी भी टूटने नहीं देते जब भी अन्दर हिम्मत टूटने लगती है तो ये खयाल फिर से हिम्मत जगा देते हैं
कुछ ऐसे लोग होते है
जिन्हें कोई फर्क ही नही पड़ता
कि क्या मिला है
वो बस ये सोचते हैं कि क्या दे सकते है
Motivational Quotes in Hindi
हार और जीत तो बस शब्द भर हैं
मायने बस इसके हैं कि आपने कोशिश कितनी इमानदारी से की थी
धीरे धीरे ही सही पर चल रहा हूँ
राह में थका हूँ रुका नहीं
मुश्किलों से आहात ज़रूर हूँ
पर उनसे डर के मैं झुका नही
खुद को किनारे रख कर
दूसरों से प्यार नही होता
पहले खुद से प्यार करना सीखिए
तब कहीं दूसरों को प्यार दे पायेंगे
Motivational thoughts in hindi
अँधेरी रात में जलता हुआ दीपक कभी नहीं सोचता कि इतना अँधेरा कैसे दूर करेगा
वो बस अपना काम करता है और अँधेरा खुदबखुद दूर हो जाता है
दूसरों की सफलता में तालियाँ बजाना सीखिए
यकीन रखिये आपका वक़्त भी जरुर आएगा
Positive Thoughts in Hindi for Success
खुद को कम आंकने कि गलती मत कीजिये
बारिश कि छोटी छोटी बूँदें सैलाब को जन्म देती हैं
कभी कभी कुछ करने से ज्यादा बेहतर होता है कुछ न करना
क्योंकि उस समय आप अपनी life प्लान कर रहे होते हैं
ख़ुशी के लिए आपको कहीं बाहर नही बल्कि
खुद के अंदर झाँकना पड़ेगा
अपनी ख़ुशी के लिए आंप खुद जिम्मेदार हैं
कोई दूसरा नहीं
हर पल मुस्कुराओ
बड़ी खास है ज़िंदगी

Life Changing Quotes in Hindi
कभी असफल न होना बड़ी बात नही है
बड़ी बात है कि आप असफलता से कैसे deal करते हैं
जब तक आप अपनी मुश्किलों कि वजह दूसरों को मानते रहेंगे
तब तक आप मुश्किलों से आज़ाद नहीं हो सकते
लोग क्या सोचेंगे ये सोचना छोडो क्यूंकि
लोग तो वो ही सोचेंगे जो उन्हें सोचना है
आप वो कर डालिए
जो आप करना चाहते हैं
कामयाबी उस दिन आप के कदम चूमेगी
जिस दिन आप काम करने के लिए अपने मूड का इंतज़ार नही करेंगे
लोगों कि खुशियों का ठेका आपका नहीं है
लेकिन खुद को खुश रखने कि ज़िम्मेदारी आपकी और सिर्फ आपकी है
Positive Thoughts in Hindi for life
जब आप एक ही joke पर बार बार नहीं हँसते
तो एक ही दुःख के लिए हज़ार बार क्यों रोते हो
अगर आपके दिमाग में हार नहीं है
तो आपकी जिंदगी में भी हार नहीं है
जिंदा हो तो हवा के विपरीत चलना सीखो
हवा के साथ तो तिनके भी उड़ा करते हैं
शिकायतें बहुत हैं खुदा से पर आभार भी है
बहुतों से बहुत ज्यादा दिया भी है उसने
दुसरो के कहने से फर्क नही पड़ता
मुश्किल तब होती है जब खुद का मन हार मान ले
कभी किसी से जलन कि भावना मत रखिये
क्यूंकि चाँद सूरज की तरह सबका अपना वक़्त होता है
सफ़ेद कपडे पर कला धब्बा ही दिखता है सफ़ेद कपडा नही
ऐसे ही हमारा ध्यान भी उन चीज़ों पर होता है जो हमारे पास नही है
ज़िन्दगी में यदि मुश्किलें हैं तो उनके हल भी हैं
ज़रूरत है सिर्फ positive attitude रखने की
अगर गौर से देखोगे तो पाओगे कि बुरा कुछ नही होता
ढूंढने जाओ तो बुरे में भी कुछ अच्छा मिल ही जाता है
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज ही
सुख के विशाल वृक्ष में बदलता है
कुछ अलग बनने के लिए
औरों से कुछ अलग करना भी पड़ता है

जिंदगी तब तक पीछा नहीं छोडती
जब तक आपको जीना न सिखा दे
motivational quotes in hindi
जिन्दगी जीने के लिए बचपना भी जरुरी है साहब
जरुरत से ज्यादा समझदारी इंसान को नीरस बना देती है
कुछ ख्वाहिशें अधूरी भी जरुरी है सीने में
जो सब हासिल हुआ तो क्या मज़ा है जीने में
हाथों की लकीरों से ज्यादा यकीं कर्म में रखना
नसीब तो उनका भी होता है जिनके हाथ पैर नहीं होते
“मैं कुछ भी कर सकता हूँ” ये एक ख्याल
आधी जंग जीतने के लिए काफी है
Positive Thoughts in Hindi for struggle
गम के बादल कितने भी गहरे क्यों न हों
सूरज को कुछ देर के लिए ढक तो सकते है पर सदा के लिए डुबा नहीं सकते
खुद को कभी इतना कमज़ोर भी मत होने दो
कि तुम्हे किसी के अहसान की दरकार हो
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना बहुत आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू एक नया इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कभी कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में आसमान होता है.

बारिश की बूँदें छोटी भले ही दिखती हों,
लेकिन उनका लगातार बरसते रहना ,
बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे से प्रयास भी,
हमारी life में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
जीवन में कभी कभी गिरना भी अच्छा होता है,
औकात का पता लगता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में मिलती हैं,
जिसके लिए लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
जिंदगी में तपिश कितनी भी क्यों न हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी कोशिश समंदर कभी सूखा नहीं करते.
किसी दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल को
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा मैं
जैसे पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह तकलीफ और कठिनाई
सहे बिना ज़िन्दगी में अच्छे दिन नहीं आते.
इंतज़ार करने वालों को life में उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
Destiny बस एक बहाना है
अपनी जिम्मेदारियों से बच के भागने का
जब लगे कि सब ख़त्म हो चुका है
तो समझिये वहीँ से नयी शुरुआत होगी
ताने मारने वालों को अपने करीब ही रखिये
एक न एक दिन वो आपको आपकी मंजिल तक पहुँचा कर रहेंगे
motivational quotes in hindi for struggle
अँधेरा घिर आया है तो ये मत समझना
कि खत्म हो गया सब कुछ
रात का पर्दा भर है
सूरज के फिर से चमकने में
नाउम्मीदी और खुद पर अविश्वास
आपका सबसे बड़ा गुनाह है
ये दोनों आपको कभी
कामयाबी की तरफ नही बढ़ने देंगे
हर तकलीफ अपने साथ एक अवसर लेकर आती है
अब ये आपके ऊपर है कि आप क्या देखते हो तकलीफ या मौका
चलते -चलते रास्ता साफ़ दिखने लगता है
तुम एक बार विश्वास के साथ कदम बढ़ा के तो देखो
Positive Thoughts for Life
खुदा खुद आके बचाता है उस दीपक को बुझने से
जो तूफान में भी जलने का जज्बा नही छोड़ता

आज गर्दिश में है सितारा तो दुःख कैसा साहब
ग्रहण तो दमकने वाला सूरज भी झेलता है
सुख -दुःख का life में आना जाना सिर्फ एक process हैं
जो दुःख न हो तो सुख की अहमियत कौन जानेगा
रास्ता कोई ऐसा बनाओ
कि लोग आपके पदचिन्हों पर चलना चाहें
कफ़न से शख्शियत की पहचान नहीं होती
जनाज़े के पीछे का काफिला बता देता है कि किरदार कैसा था
Positive thoughts in Hindi for Students
जब राह से भटकने लगें कदम
तो याद करना
उन आँखों में झिलमिलाते आंसुओं को
जिन्होंने तुम्हारी कामयाबी के सपने पाले थे
दर्द को ताकत बनालो अपनी
जो रातों को तुम्हें सोने न दे
यकीं रखो अगला सूरज तुम्हारा ही होगा
बस एक बार सुबह होने तो दे
आज इस Positive Thoughts in Hindi /motivational quotes in hindi post की समाप्ति यहीं पर करते हैं। मुझे यकीं है आपको ये post पढ़कर मज़ा भी आया होगा और motivation भी मिलेगा। थोडा motivated मुझे भी कर दीजिये इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करके धन्यवाद।
Swami Vivekanand quotes in hindi स्वामी विवेकानन्द प्रेरक विचार
Motivational quotes for students
World Environment Day Quotes पर्यावरण संबंधित वक्तव्य
150 Beautiful Good Morning Quotes in Hindi – 2020
99+ Best Quotes on Smile in Hindi – AnmolZindagi